ETV Bharat / state

संभल में फल कारोबारी की हत्या, रेलवे लाइन के किनारे मिला शव

संभल में शुक्रवार को एक फल कारोबारी का शव रेल लाइन के किनारे मिला. परिवार के आरोप के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संभल में फल कारोबारी की हत्या
संभल में फल कारोबारी की हत्या
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 9:05 AM IST

संभलः जिले में शुक्रवार रात को एक फल कारोबारी की हत्या कर दी गई. फल कारोबारी का शव रेल लाइन के निकट मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिवारवालों ने जमीन के 12 लाख रुपए को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीओ चंदौसी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि चंदौसी कोतवाली इलाके के रेलवे गेट नंबर 35बी के पास एक घायल व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे चंदौसी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव की शिनाख्त साजिद (60) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है. घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. परिजनों के तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

साजिद के बेटे जाहिद हुसैन ने बताया कि उसके पिता ने 12 लाख रुपए कीमत की अपनी जमीन बेची थी. जिस शख्स को जमीन बेची गई थी, उसने जमीन के पैसे नगद नहीं दिए, बल्कि 2 बार चेक दिए. लेकिन, वह बाउंस हो गए. उन्होंने कई बार तकादा किया. लेकिन, रुपए नहीं मिले. उन्होंने इसको लेकर केस भी किया था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

संभलः जिले में शुक्रवार रात को एक फल कारोबारी की हत्या कर दी गई. फल कारोबारी का शव रेल लाइन के निकट मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिवारवालों ने जमीन के 12 लाख रुपए को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीओ चंदौसी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि चंदौसी कोतवाली इलाके के रेलवे गेट नंबर 35बी के पास एक घायल व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे चंदौसी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव की शिनाख्त साजिद (60) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है. घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. परिजनों के तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

साजिद के बेटे जाहिद हुसैन ने बताया कि उसके पिता ने 12 लाख रुपए कीमत की अपनी जमीन बेची थी. जिस शख्स को जमीन बेची गई थी, उसने जमीन के पैसे नगद नहीं दिए, बल्कि 2 बार चेक दिए. लेकिन, वह बाउंस हो गए. उन्होंने कई बार तकादा किया. लेकिन, रुपए नहीं मिले. उन्होंने इसको लेकर केस भी किया था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ेंः बरेली के जंगल में मिला लापता किशोर का शव, पहचान छिपाने के लिए तेजाब से जलाया चेहरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.