संभल : जिले के गुन्नौर इलाके में रंजिश में 2 पक्षों में पथराव और फायरिंग हाे गई. सूचना मिलने पर पुलिस माैके पर पहुंच गई. इस दौरान दाेनाें पक्षाें के लाेगाें ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. पुलिस की बाइक भी ताेड़ दी. पुलिसकर्मियाें काे दौड़ा लिया. पुलिसकर्मियाें काे भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. बाद में फिर से पहुंची पुलिस फाेर्स ने 2 हमलावराें काे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 8 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एहतियातन गांव में फाेर्स तैनात कर दी गई है.
गुन्नौर कोतवाली इलाके के ग्राम फरीदपुर में शुक्रवार की शाम रंजिश में जसवीर और सत्यपाल पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. छतों पर खड़े होकर दाेनाें पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करने लगे और फायरिंग भी हाेने लगी. किसी ने इसकी सूचना पुलिस काे दे दी. इसके बाद चौकी प्रभारी बबराला प्रमोद कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दाेनाें पक्षाें काे राेकने का प्रयास किया ताे उन्हाेंने एकजुट हाेकर पुलिस पर ही हमला बोल दिया.
लाठी-डंडे और हथियारों से लैस दबंगों ने पुलिस पर पथराव किया. सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे पुलिस काे पीछे हटना पड़ा. चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद भारी पुलिस बल गांव में पहुंच गया. एक पक्ष के जसवीर और दूसरे पक्ष के सत्यपाल को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है. गांव में शांति व्यवस्था काे लेकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
गुन्नौर कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि बबराला चौकी प्रभारी गांव में पहुंचे थे. इस दौरान दबंगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. मामले में एक पक्ष के जसवीर, जितेंद्र, पुजारी , गरिमा के अलावा दूसरे पक्ष के सतपाल, जयपाल, सतेंद्र और चंद्रवती के अलावा 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों पक्षों के बीच चुनावी रंजिश के अलावा पैसे के लेनदेन का भी विवाद चल रहा है.
यह भी पढ़ें : नोटिस तामील कराने गए सिपाही को बेरहमी से पीटा