संभलः जनपद में खुले सांड लोगों की जान लेने पर तुले हुए हैं. हयातनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रशासन ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात कही है.
संभल तहसीलदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हयातनगर थाना क्षेत्र के ग्राम आढोल निवासी विधवा महिला चंद्रवती (35) पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. इसी दौरान विधवा महिला चंद्रवती पर एक सांड ने हमला बोल दिया. इस हमले में महिला ने सांड से बचने का प्रयास किया. लेकिन हमलावर सांड ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया. सांड ने महिला को अपनी सींग में भरकर जमीन पर बुरी तरह से पटकना शुरू कर दिया. इसी बीच महिला के शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह से सांड से महिला को बचाया. गंभीर रूप से लहुलुहान हुई महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां महिला की अस्पताल में मौत हो गई. महिला की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
तहसीलदार ने बताया कि चंद्रपति पत्नी स्व. उमेश कुमार की मौत हुई है. मृतका के शव को पीएम को भेजा गया है. मृतका की एक बेटी है. चूंकि मृतका की आय का साधन कृषि ही है. ऐसे में कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतका के परिवार को आर्थिक तौर पर 5 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा.
गौरतलब है कि संभल जिले में एक माह के भीतर सांड के हमले में यह तीसरी मौत है. इससे पहले असमोली थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग को आवारा सांड ने पटक-पटक कर मार डाला था. वहीं, बीते दिनों रजपुरा थाना क्षेत्र के शाहजहानाबाद में खेत की रखवाली के दौरान रामवीर नाम के एक वृद्ध को आवारा सांड ने मौत के घाट उतारा था. एक माह के भीतर ही सांड के हमले में 3 लोगों की मौत से प्रशासन के दावों की पोल भी खुल चुकी है. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर केक की लूट, देखें VIDEO