ETV Bharat / state

बीजेपी ने 2 पदाधिकारियों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, 6 वर्ष के लिए निष्कासित - Former District Minister Babita Sharma

यूपी निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने दो पदाधिकारियों को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. इस कार्रवाई में क्षेत्रीय सह संयोजक विकास वार्ष्णेय तथा शक्ति केंद्र प्रभारी एवं महिला मोर्चा की पूर्व जिला मंत्री बबीता शर्मा शामिल रही.

बीजेपी
बीजेपी
author img

By

Published : May 5, 2023, 10:44 PM IST

संभल: यूपी निकाय चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ाने तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते भाजपा के 2 पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई. पार्टी ने 2 पदाधिकारियों को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है.



संभल निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई को संपन्न हो गया. लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के ऐसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दी है. जो निकाय चुनाव में पार्टी के खिलाफ जाकर अन्य प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया था. भारतीय जनता पार्टी 2 पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. यहां पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ाने तथा पार्टी गतिविधियों में संलिप्त होने के चलते दो पदाधिकारियों पर गाज गिरी है.

भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आर्थिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक विकास वार्ष्णेय तथा शक्ति केंद्र प्रभारी एवं महिला मोर्चा की पूर्व जिला मंत्री बबीता शर्मा को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेश शंकर राजू के खिलाफ चुनाव लड़ाने तथा पार्टी गतिविधियों में शामिल होने के चलते अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई . दोनों ही पदाधिकारियों को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. भाजपा से निष्कासित किए गए दोनों पदाधिकारियों ने निकाय चुनाव में संभल जिले की बहजोई नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए टिकट मांगा था. लेकिन पार्टी द्वारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश शंकर राजू को चुनावी मैदान में उतारा गया. जिसके बाद राजेश शंकर राजू के टिकट मिलने के बाद निकाय चुनाव में वोटों की सेंधमारी की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया. भाजपा को नुकसान होने की आशंका होने लगी. इसके बाद पार्टी हाईकमान ने दोनों ही पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

यह भी पढे़ं- स्टांप मिनिस्टर रविन्द्र जायसवाल बोले, काशी की वोटर लिस्ट में थीं गड़बड़ियां

संभल: यूपी निकाय चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ाने तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते भाजपा के 2 पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई. पार्टी ने 2 पदाधिकारियों को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है.



संभल निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई को संपन्न हो गया. लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के ऐसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दी है. जो निकाय चुनाव में पार्टी के खिलाफ जाकर अन्य प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया था. भारतीय जनता पार्टी 2 पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. यहां पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ाने तथा पार्टी गतिविधियों में संलिप्त होने के चलते दो पदाधिकारियों पर गाज गिरी है.

भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आर्थिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक विकास वार्ष्णेय तथा शक्ति केंद्र प्रभारी एवं महिला मोर्चा की पूर्व जिला मंत्री बबीता शर्मा को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेश शंकर राजू के खिलाफ चुनाव लड़ाने तथा पार्टी गतिविधियों में शामिल होने के चलते अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई . दोनों ही पदाधिकारियों को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. भाजपा से निष्कासित किए गए दोनों पदाधिकारियों ने निकाय चुनाव में संभल जिले की बहजोई नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए टिकट मांगा था. लेकिन पार्टी द्वारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश शंकर राजू को चुनावी मैदान में उतारा गया. जिसके बाद राजेश शंकर राजू के टिकट मिलने के बाद निकाय चुनाव में वोटों की सेंधमारी की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया. भाजपा को नुकसान होने की आशंका होने लगी. इसके बाद पार्टी हाईकमान ने दोनों ही पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

यह भी पढे़ं- स्टांप मिनिस्टर रविन्द्र जायसवाल बोले, काशी की वोटर लिस्ट में थीं गड़बड़ियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.