ETV Bharat / state

IND Vs PAK क्रिकेट मैच पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क, ये दो भाइयों के बीच मैच है कोई जंग नहीं

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 8:00 PM IST

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burq) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने ने IND Vs PAK क्रिकेट मैच पर बयानबाजी की है. आईए जानते हैं उन्होंने क्यों कहा कि मैच को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
संभल में अपने आवास पर मीडिया से बात करते सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क

संभल: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच को लेकर संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मैच को भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि यह दो भाइयों के बीच मैच है, कोई जंग नहीं है. मैच को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. मैच में कोई भी जीते और कोई भी हारे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैच को राजनीतिक मुद्दा बनाया जाए यह सरासर गलत है.

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद डॉ बर्क ने भारत-पाकिस्तान मैच पर अपनी राय रखते हुए कहा कि दो भाइयों के बीच मैच हो रहा है. मैच को राजनीतिक मुद्दा बनाने की जगह मनोरंजन के रूप में देखना चाहिए. मैच मनोरंजन के लिए होता है, इसमें एक की जीत होती है और दूसरे की हार होती है. इसलिए मैच को किसी भी लिहाज से राजनीतिक तौर पर नहीं देखना चाहिए. सपा सांसद ने कहा कि मैच कोई जंग नहीं है.

इससे पहले भी सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बयानबाजी करते आए हैं. हाल ही में उन्होंने फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जारी युद्ध पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन का समर्थन किया था. सांसद ने कहा था कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय है. इसलिए भाजपा की आंखों में खटकता है. ये लोग हमेशा से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर कोई न कोई आरोप लगाते आए हैं.

ये भी पढ़ेंः सांसद शफीकुर्रहमान ने एएमयू के छात्रों का किया समर्थन, बोले- बीजेपी की आंखों में खटक रही है मुस्लिम यूनिवर्सिटी

ये भी पढ़ेंः अयोध्या के संत बोले-राम मंदिर पर बर्क का बयान सर्वोच्च न्यायालय का अपमान, सरकार लगाए एनएसए

संभल में अपने आवास पर मीडिया से बात करते सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क

संभल: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच को लेकर संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मैच को भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि यह दो भाइयों के बीच मैच है, कोई जंग नहीं है. मैच को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. मैच में कोई भी जीते और कोई भी हारे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैच को राजनीतिक मुद्दा बनाया जाए यह सरासर गलत है.

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद डॉ बर्क ने भारत-पाकिस्तान मैच पर अपनी राय रखते हुए कहा कि दो भाइयों के बीच मैच हो रहा है. मैच को राजनीतिक मुद्दा बनाने की जगह मनोरंजन के रूप में देखना चाहिए. मैच मनोरंजन के लिए होता है, इसमें एक की जीत होती है और दूसरे की हार होती है. इसलिए मैच को किसी भी लिहाज से राजनीतिक तौर पर नहीं देखना चाहिए. सपा सांसद ने कहा कि मैच कोई जंग नहीं है.

इससे पहले भी सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बयानबाजी करते आए हैं. हाल ही में उन्होंने फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जारी युद्ध पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन का समर्थन किया था. सांसद ने कहा था कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय है. इसलिए भाजपा की आंखों में खटकता है. ये लोग हमेशा से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर कोई न कोई आरोप लगाते आए हैं.

ये भी पढ़ेंः सांसद शफीकुर्रहमान ने एएमयू के छात्रों का किया समर्थन, बोले- बीजेपी की आंखों में खटक रही है मुस्लिम यूनिवर्सिटी

ये भी पढ़ेंः अयोध्या के संत बोले-राम मंदिर पर बर्क का बयान सर्वोच्च न्यायालय का अपमान, सरकार लगाए एनएसए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.