संभल: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच को लेकर संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मैच को भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि यह दो भाइयों के बीच मैच है, कोई जंग नहीं है. मैच को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. मैच में कोई भी जीते और कोई भी हारे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैच को राजनीतिक मुद्दा बनाया जाए यह सरासर गलत है.
अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद डॉ बर्क ने भारत-पाकिस्तान मैच पर अपनी राय रखते हुए कहा कि दो भाइयों के बीच मैच हो रहा है. मैच को राजनीतिक मुद्दा बनाने की जगह मनोरंजन के रूप में देखना चाहिए. मैच मनोरंजन के लिए होता है, इसमें एक की जीत होती है और दूसरे की हार होती है. इसलिए मैच को किसी भी लिहाज से राजनीतिक तौर पर नहीं देखना चाहिए. सपा सांसद ने कहा कि मैच कोई जंग नहीं है.
इससे पहले भी सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बयानबाजी करते आए हैं. हाल ही में उन्होंने फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जारी युद्ध पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन का समर्थन किया था. सांसद ने कहा था कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय है. इसलिए भाजपा की आंखों में खटकता है. ये लोग हमेशा से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर कोई न कोई आरोप लगाते आए हैं.