ETV Bharat / state

असद के एनकाउंटर पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क भड़के, बोले- ये कानून नहीं जुल्म है - शफीकुर्रहमान बर्क

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर राजनीति तेज हो गई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव के बाद उन्हीं की पार्टी के सांसद संभल डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. कहा कि एनकाउंटर किसी मसले का समाधान नहीं है. हमारे देश में कानून है और ऐसे में कानून के आधार पर ही सजा मिलनी चाहिए थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 10:21 PM IST

असद के एनकाउंटर पर मीडिया के सामने अपनी बात रखते समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क

संभल: हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर कहा कि हमारे देश में संविधान लागू है. देश में कानून मौजूद है. एनकाउंटर कोई कानूनी फैसला नहीं है, यह तो एक तरह से जुल्म है. अगर वह वास्तव में मुजरिम है तो उन्हें जेल भेज देना चाहिए था. अदालत में उनका केस चलता, चाहे उन्हें फांसी मिलती जो भी सजा मिलती, उसे अदालत तय करती.

सपा सांसद ने योगी सरकार के एनकाउंटर की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए कहा कि एनकाउंटर किसी भी मसले का समाधान नहीं है. अगर कोई किसी का मर्डर करता है तो उसके लिए हमारा कानून है. कानून से उसका फैसला कराइए, उसे फांसी मिलेगी या फिर कोई और अन्य सजा मिलेगी. इस पर किसी को कोई एतराज नहीं होता. लेकिन, एनकाउंटर करने से सवाल उठते हैं.

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को झांसी में गुरुवार को एसटीएफ ने एनकाउंटर कर मार गिराया. इसके बाद यूपी में सियासत शुरू हो गई. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए जांच कराने की मांग की है. वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने असद अहमद के एनकाउंटर पर योगी सरकार को निशाने पर लिया था. सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने असद अहमद एनकाउंटर पर टिप्पणी की है. ऐसे में जहां योगी सरकार असद अहमद एनकाउंटर को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है तो वहीं विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेकर एनकाउंटर पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. एनकाउंटर के बाद राजनीति गरमा गई है.

ये भी पढ़ेंः Asad का एनकाउंटर करने वाली UP STF को हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास देंगे 51000 रुपए का इनाम

असद के एनकाउंटर पर मीडिया के सामने अपनी बात रखते समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क

संभल: हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर कहा कि हमारे देश में संविधान लागू है. देश में कानून मौजूद है. एनकाउंटर कोई कानूनी फैसला नहीं है, यह तो एक तरह से जुल्म है. अगर वह वास्तव में मुजरिम है तो उन्हें जेल भेज देना चाहिए था. अदालत में उनका केस चलता, चाहे उन्हें फांसी मिलती जो भी सजा मिलती, उसे अदालत तय करती.

सपा सांसद ने योगी सरकार के एनकाउंटर की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए कहा कि एनकाउंटर किसी भी मसले का समाधान नहीं है. अगर कोई किसी का मर्डर करता है तो उसके लिए हमारा कानून है. कानून से उसका फैसला कराइए, उसे फांसी मिलेगी या फिर कोई और अन्य सजा मिलेगी. इस पर किसी को कोई एतराज नहीं होता. लेकिन, एनकाउंटर करने से सवाल उठते हैं.

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को झांसी में गुरुवार को एसटीएफ ने एनकाउंटर कर मार गिराया. इसके बाद यूपी में सियासत शुरू हो गई. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए जांच कराने की मांग की है. वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने असद अहमद के एनकाउंटर पर योगी सरकार को निशाने पर लिया था. सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने असद अहमद एनकाउंटर पर टिप्पणी की है. ऐसे में जहां योगी सरकार असद अहमद एनकाउंटर को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है तो वहीं विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेकर एनकाउंटर पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. एनकाउंटर के बाद राजनीति गरमा गई है.

ये भी पढ़ेंः Asad का एनकाउंटर करने वाली UP STF को हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास देंगे 51000 रुपए का इनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.