संभल: हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर कहा कि हमारे देश में संविधान लागू है. देश में कानून मौजूद है. एनकाउंटर कोई कानूनी फैसला नहीं है, यह तो एक तरह से जुल्म है. अगर वह वास्तव में मुजरिम है तो उन्हें जेल भेज देना चाहिए था. अदालत में उनका केस चलता, चाहे उन्हें फांसी मिलती जो भी सजा मिलती, उसे अदालत तय करती.
सपा सांसद ने योगी सरकार के एनकाउंटर की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए कहा कि एनकाउंटर किसी भी मसले का समाधान नहीं है. अगर कोई किसी का मर्डर करता है तो उसके लिए हमारा कानून है. कानून से उसका फैसला कराइए, उसे फांसी मिलेगी या फिर कोई और अन्य सजा मिलेगी. इस पर किसी को कोई एतराज नहीं होता. लेकिन, एनकाउंटर करने से सवाल उठते हैं.
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को झांसी में गुरुवार को एसटीएफ ने एनकाउंटर कर मार गिराया. इसके बाद यूपी में सियासत शुरू हो गई. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए जांच कराने की मांग की है. वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने असद अहमद के एनकाउंटर पर योगी सरकार को निशाने पर लिया था. सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने असद अहमद एनकाउंटर पर टिप्पणी की है. ऐसे में जहां योगी सरकार असद अहमद एनकाउंटर को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है तो वहीं विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेकर एनकाउंटर पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. एनकाउंटर के बाद राजनीति गरमा गई है.