ETV Bharat / state

संभल में सड़क हादसाः ट्रैक्टर की टक्कर से मां और बेटी की मौत, पिता समेत दो घायल - tractor collided with bike in sambhal

यूपी के संभल ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार मां और बेटी की मौत हो गई. जबकि बच्ची का पिता और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

संभल में सड़क हादसा.
संभल में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 6:12 PM IST

संभलः जिले में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार मासूम सहित चार लोगों को रौंद दिया. हादसे में मां बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर किया है.

हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम छछेरा निवासी कासिम गुरुवार को पत्नी भूरी और 3 साल की बेटी इनायत एवं भतीजे उस्मान के साथ बाइक पर सवार होकर नरौली स्थित दरगाह पर जा रहे थे. इसी दौरान बनिया ठेर थाना क्षेत्र के कस्बा नरौली के पास पीछे से ओवरटेक करते वक्त तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर की चपेट में आने से भूरी और 3 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कासिम और उसका भतीजा उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गए. भीषण सड़क हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई. आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से घायलों को संभल के जिला अस्पताल लाया गया. जहां कासिम को चिंताजनक हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. सूचना पुलिस को दी गई है.

संभलः जिले में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार मासूम सहित चार लोगों को रौंद दिया. हादसे में मां बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर किया है.

हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम छछेरा निवासी कासिम गुरुवार को पत्नी भूरी और 3 साल की बेटी इनायत एवं भतीजे उस्मान के साथ बाइक पर सवार होकर नरौली स्थित दरगाह पर जा रहे थे. इसी दौरान बनिया ठेर थाना क्षेत्र के कस्बा नरौली के पास पीछे से ओवरटेक करते वक्त तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर की चपेट में आने से भूरी और 3 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कासिम और उसका भतीजा उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गए. भीषण सड़क हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई. आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से घायलों को संभल के जिला अस्पताल लाया गया. जहां कासिम को चिंताजनक हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. सूचना पुलिस को दी गई है.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर में बस ने तीन लोगों को रौंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.