संभल: दीपावली से पहले ही पुलिस ने संभल में अवैध पटाखों की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी कर भारी तादाद में अवैध रूप से भंडारण किए पटाखों को जब्त किया. पुलिस ने अवैध पटाखों के गोदाम से लाखों रुपये के पटाखे बरामद किए. इस मामले में दमकल विभाग के सीओ पीपी सिंह ने बताया कि संभल में कई जगह अवैध रूप से पटाखों की बिक्री किए जाने की सूचना लगातार मिल रही थी. इसके चलते सदर कोतवाली क्षेत्र में घनी आबादी के बीच एक गोदाम पर छापा मारा गया. यहां बड़ी मात्रा में अवैध रूप से पटाखे रखे हुए थे.
बता दें कि दीपावली से पूर्व ही पटाखों की बिक्री शुरू हो जाती है. संभल सदर कोतवाली क्षेत्र में आज शुक्रवार को पुलिस और फायर विभाग की टीम ने अवैध रूप से भंडारण किए पटाखों के गोदाम पर छापा मारा. यहां पुलिस को भारी तादात में अवैध पटाखे मिले. पुलिस ने इन सभी अवैध पटाखों को जब्त कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने पंवासा स्थित एक दुकान में भी अवैध रूप से रखे गए अवैध पटाखों को बरामद किये.
इसे भी पढ़े-दिवाली के पहले खाद्य विभाग की कार्रवाई, खुले में बिकता पकड़ा गया 6400 लीटर तेल, सीज
सीओ पीपी सिंह ने बताया कि बगैर लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया था. इन अवैध पटाखों को जब्त किया गया है. अवैध पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. इस छापेमारी कार्रवाई से अवैध पटाखों के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़े-कन्नौजः दीपावली में अवैध पटाखा कारोबार करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई