संभल: होली के अनगिनत रंग हैं. कहीं लट्ठमार और लड्डू वाली होली तो कहीं कपड़ा फाड़ होली. होली के इन्हीं रंगों के बीच उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में दूल्हा बाराती वाली होली की अनोखी तस्वीरें सामने आई हैं. जी हां यहां कोतवाल दूल्हा बने हैं और खाकी बाराती बन जमकर नाचे हैं. पुलिस ने इस अनोखी होली को अलग अंदाज में मनाया है. बकायदा सड़क पर जुलूस निकालकर बैंड बाजे की थाप पर पुलिसकर्मी नाचते और गाते दिखाई दिए.
दरअसल करीब हफ्ते भर से पुलिस विभाग होली को सकुशल संपन्न कराने के लिए कड़ी मशक्कत में जुटी हुई थी. पुलिस प्रशासन ने जिले में होली का पर्व सकुशल संपन्न कराने के बाद राहत की सांस ली थी. इसके बाद शुक्रवार को संभल जनपद में पुलिसकर्मियों को होली मनाने का दिन रिजर्व किया था. सभी थानों में होली का पर्व पुलिसकर्मियों ने बड़े ही उत्साह के साथ मनाया. बहजोई पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली. लेकिन जिले के एक थाने में ऐसी होली खेली गई कि वह यादगार बन गई. होली पर्व को अनोखे अंदाज में मनाने के लिए बहजोई कोतवाली पुलिस ने अलग तरह की प्लानिंग तैयार की. यहां पुलिस की होली के दिन बहजोई कोतवाली प्रभारी पंकज लवानियां दूल्हा बन कर घोड़ाबग्घी पर पगड़ी लगाकर बैठे और आगे-आगे पुलिस वाले रंग उड़ाते बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते चले.
पुलिस की होली का ये जुलूस कस्बे के प्रमुख मार्गों पर निकला, जहां दूल्हा बने कोतवाल लोगों का अभिवादन करते दिखे. इस दौरान पुलिसकर्मी ढोल बाजों की थापों पर जमकर नाचे. वहीं, बहजोई पुलिस की अनोखी होली का जश्न जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस दौरान बहजोई कोतवाली प्रभारी पंकज लवानिया ने बताया कि समाज में अलग संदेश देने के उद्देश्य से शुक्रवार को होली का पर्व अलग अंदाज में मनाया गया. सभी लोगों ने उन्हें पूरा सहयोग दिया.
यह भी पढ़ें- Sambhal News : आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-सभी क्षेत्रीय दल मोदी और शाह की सरकार हटाने का करें काम