संभल: जिले के थाना हयातनगर पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सरायतरीन हयातनगर में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में बने व अधबने अवैध शस्त्र बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.
जानें पूरा मामला
जिले के थाना हयातनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सरायतरीन हयातनगर के रहने वाले अय्यूब और इकाव दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने 12 बने, 8 अधबने तमंचे, 30 जिंदा कारतूस व 10 खोका कारतूस भी बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने शस्त्र बनाने वाले औजार भी बरामद किए हैं.
पढ़ें-संभल में एसपी ने चौकी इंचार्ज को किया निलंबित
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए यह कार्रवाई थाना हयातनगर पुलिस द्वारा की गई है. इस कार्रवाई के लिए थाना हयातनगर पुलिस को प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है.