संभल: रविवार को छात्राओं से छेड़खानी एवं छींटाकशी के मामले में 2 समुदायों के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद हुई पत्थरबाजी में 6 लोग घायल हुए थे. इस मामले में सोमवार को मुरादाबाद डीआईजी शलभ माथुर ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. डीआईजी ने कहा कि दो समुदायों के बीच हुए विवाद में पथराव करने वाले आरोपियों को सीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी, तो आरोपियों पर धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी.
डीआईजी ने बताया कि पत्थरबाजी करने वाले 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है, स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है. बता दें कि रविवार को संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के मंझावली गांव में दो समुदायों के बीच बवाल हुआ था.
संभल में 2 समुदायों के बीच हुई पत्थरबाजी के बाद माहौल गर्म, DIG ने घटना स्थल पर पहुंचकर जाना हाल
संभल में रविवार को दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई थी. इस मामले में सोमवार को मुरादाबाद डीआईजी शलभ माथुर ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
संभल: रविवार को छात्राओं से छेड़खानी एवं छींटाकशी के मामले में 2 समुदायों के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद हुई पत्थरबाजी में 6 लोग घायल हुए थे. इस मामले में सोमवार को मुरादाबाद डीआईजी शलभ माथुर ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. डीआईजी ने कहा कि दो समुदायों के बीच हुए विवाद में पथराव करने वाले आरोपियों को सीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी, तो आरोपियों पर धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी.
डीआईजी ने बताया कि पत्थरबाजी करने वाले 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है, स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है. बता दें कि रविवार को संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के मंझावली गांव में दो समुदायों के बीच बवाल हुआ था.