संभलः जिला कोर्ट के आदेश पर चार माह पूर्व दफनाए गए विवाहिता के शव को पुलिस ने कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी. मायके वालों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया था.
पूरा मामला चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कुरैशीयान का है. मृतका की मां नफीस बानो ने बताया कि 3 साल पहले बेटी हयानाज का निकाह धूमधाम से चंदौसी के इकरार के साथ किया था. लेकिन निकाह के कुछ दिन बाद ही इकरार दहेज की मांग करते हुए आये दिन हयानाज के साथ मारपीट करने लगा था. वह उनके परिजनों ने कई बार इकरार को समझाया. इकरार के उत्पीड़न और मारपीट से परेशान महिला की चार माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक मौत हो गई. हयानाज की मौत होने पर इकरार और उसके परिजनों ने बिना उन्हें सूचना दिए शव को दफना दिया था.
मृतका की मां नफीस बानो ने बताया कि इकरार ने कहा था कि हयानाज की मौत बीमारी के चलते हुई है. लेकिन हयानाज की मौत के कुछ दिन बाद उसका एक वायरल वीडियो सामने आया था. जिसमें हयानाज ने पति के उत्पीड़न और मारपीट की शिकायत करते हुए अपनी हत्या की आशंका जताई थी. इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद हयानाज की हत्या किए जाने की आशंका के चलते उसके परिजनों ने जिला न्यायालय में याचिका दायर कर हयानाज के शव का पोस्टमार्टम कराकर हत्या की जांच की गुहार कोर्ट से लगाई थी. मृतका के परिजनों की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस को महिला का शव कब्र से निकलवाकर पोस्ट मार्टम कराए जाने के आदेश दिए थे. कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को चंदौसी एसडीएम , सीओ और परिजनों की मौजूदगी में मृतका का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
एसडीएम रामकेश धामा ने बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में मृतका का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बंद कमरे में मिला बुजुर्ग पति-पत्नी का शव, पुलिस जांच में जुटी