संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां देवी के दर्शन करके वापस लौट रहा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलट गया. हादसे में महिला की मौत हो गई. वहीं, 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टेंपो सवार सभी श्रद्धालु एटा जनपद के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. हादसा संभल जनपद के जुनावई थाना क्षेत्र में हुआ. हादसे में टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. सभी घायलों को उपचार के लिए जुनावई सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, जुनावई थाना इलाके के असदपुर गांव में एटा मैनपुरी से आ रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलट गया. ये सभी लोग देवी मां के दर्शन के लिए निकले थे. कादराबाद मंदिर से दर्शन करने के बाद ये लोग कर्णवास वेलौन मंदिर जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. हादसे में महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हो गए, जिनमें 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच करा रही है.
इसे भी पढे़ं- सुलतानपुर में सड़क हादसे में 3 की मौत 7 घायल, सीएम ने जताया दुख