ETV Bharat / state

Sambhal News : दुष्कर्म पीड़िता युवती बनी मां, नवजात की अस्पताल में मौत - Sambhal latest news

संभल जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया. हालत ठीक न होने के चलते नवजात की दो दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेज दिया है. आरोपी का डीएनए टेस्ट कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
असमोली थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 7:43 AM IST

संभल: जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक रिश्तेदार व बच्चों के पिता ने एक युवती को हवस का शिकार बना डाला था. इसके बाद युवती ने नवजात शिशु को जन्म दिया, लेकिन जन्म के तीसरे दिन बाद नवजात शिशु ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. आरोप है कि गांव निवासी दो बच्चों के पिता ने अपनी चचेरी बहन को करीब 8 माह पहले हवस का शिकार बनाया था. घटना तब घटी थी, जब युवती अपने घर में अकेली थी और उसके भाई ने मौका पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला था.

लोक-लाज के चलते युवती ने अपने साथ हुई रेप की घटना को परिजनों से छुपाए रखा, लेकिन एक दिन ऐसा आया कि परिजनों को सारी सच्चाई का पता चल गया. इसके बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

परिजनों के मुताबिक, दिसंबर 2022 में बेटी की तबीयत खराब हुई, तो परिजनों ने उसका अल्ट्रासाउंड कराया, जिसमें युवती के गर्भवती होने की जानकारी मिली. कुंवारी बेटी के गर्भवती होने की जानकारी से परिवार में मानो भूचाल आ गया. परिजनों ने बेटी से इस संबंध में पूछताछ की, तो उसने अपने साथ हुई वारदात को परिजनों को बताया. इसके बाद परिजन असमोली थाने पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपी इस्लामुद्दीन के खिलाफ बालात्कार के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया.

वहीं, 2 दिन पहले यानी 3 फरवरी 2023 को युवती को प्रसव पीड़ा हुई. इसके बाद परिजनों ने असमोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसकी डिलीवरी करा दी, लेकिन शिशु की हालात ठीक नहीं थी. शनिवार को परिजन नवजात शिशु को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने शिशु को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

असमोली थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गांव के ही दो बच्चों के पिता पर युवती को हवस का शिकार बनाने का आरोप है. जब युवती गर्भवती हो गई, तो परिजनों ने इस मामले में 23 दिसंबर 2022 को इस्लामुद्दीन के खिलाफ रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

वहीं, 2 दिन पहले युवती ने एक मासूम बच्चे को जन्म दिया, जिसकी शनिवार को मौत हो गई. नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है. अब आरोपी युवक का डीएनए टेस्ट होगा, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संभल: जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक रिश्तेदार व बच्चों के पिता ने एक युवती को हवस का शिकार बना डाला था. इसके बाद युवती ने नवजात शिशु को जन्म दिया, लेकिन जन्म के तीसरे दिन बाद नवजात शिशु ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. आरोप है कि गांव निवासी दो बच्चों के पिता ने अपनी चचेरी बहन को करीब 8 माह पहले हवस का शिकार बनाया था. घटना तब घटी थी, जब युवती अपने घर में अकेली थी और उसके भाई ने मौका पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला था.

लोक-लाज के चलते युवती ने अपने साथ हुई रेप की घटना को परिजनों से छुपाए रखा, लेकिन एक दिन ऐसा आया कि परिजनों को सारी सच्चाई का पता चल गया. इसके बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

परिजनों के मुताबिक, दिसंबर 2022 में बेटी की तबीयत खराब हुई, तो परिजनों ने उसका अल्ट्रासाउंड कराया, जिसमें युवती के गर्भवती होने की जानकारी मिली. कुंवारी बेटी के गर्भवती होने की जानकारी से परिवार में मानो भूचाल आ गया. परिजनों ने बेटी से इस संबंध में पूछताछ की, तो उसने अपने साथ हुई वारदात को परिजनों को बताया. इसके बाद परिजन असमोली थाने पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपी इस्लामुद्दीन के खिलाफ बालात्कार के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया.

वहीं, 2 दिन पहले यानी 3 फरवरी 2023 को युवती को प्रसव पीड़ा हुई. इसके बाद परिजनों ने असमोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसकी डिलीवरी करा दी, लेकिन शिशु की हालात ठीक नहीं थी. शनिवार को परिजन नवजात शिशु को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने शिशु को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

असमोली थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गांव के ही दो बच्चों के पिता पर युवती को हवस का शिकार बनाने का आरोप है. जब युवती गर्भवती हो गई, तो परिजनों ने इस मामले में 23 दिसंबर 2022 को इस्लामुद्दीन के खिलाफ रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

वहीं, 2 दिन पहले युवती ने एक मासूम बच्चे को जन्म दिया, जिसकी शनिवार को मौत हो गई. नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है. अब आरोपी युवक का डीएनए टेस्ट होगा, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.