संभलः एनसीईआरटी कमेटी की ओर से एनसीईआरटी (NCERT) के पाठ्यक्रम में रामायण और महाभारत को शामिल किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है. इसे लेकर संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (SP MP Dr. Shafiqur Rahman Burke) ने कड़ा विरोध जताया है. एसपी सांसद ने मांग की है कि एनसीईआरटी की किताबों में रामायण और महाभारत को शामिल न किया जाए बल्कि कुरान को शामिल किया जाए क्योंकि कुरान शरीफ से बड़ी कोई किताब नहीं है.
संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने शुक्रवार को कहा कि अगर एनसीईआरटी की किताबों में धर्म के आधार पर रामायण और महाभारत को शमिल किया जा रहा है तो इसका वह विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि कुरान शरीफ अल्लाह की किताब है. उन्होंने कहा कि दुनिया में कुरान से बड़ी कोई किताब नहीं है इसलिए एनसीईआरटी की किताबों में कुरान को भी शामिल किया जाए.
अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद ने कहा कि एनसीईआरटी की किताबों में किसी को भी शामिल न किया जाए. रामायण और महामारत को कोर्स में शामिल किए जाने पर देशभक्ति की भावना बढ़ने की कमेटी की रिपोर्ट पर एसपी सांसद ने कहा है यह इस वक्त की सियासत की कमी है.
कमेटी इसकी आड़ ले रही है. दुनिया की किसी भी शिक्षा में देशभक्ति की कमी नहीं है. सभी धर्मों की शिक्षा में देशभक्ति की कहीं कोई कमी नहीं है. आपको बता दें कि एनसीईआरटी की किताबों में महाभारत और रामायण को शामिल किए जाने के प्रस्ताव का विरोध हो रहा है. संभल के सपा सांसद ने इसका खुला विरोध किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि अगर रामायण और महाभारत को शामिल किया जा रहा है तो कुरान को भी शामिल किया जाए,.
ये भी पढे़ंः 'पनौती' पर बोले एसपी सांसद डॉ. बर्क - यह राहुल का निजी मामला, इस तरह के हमले नहीं होने चाहिए