संभल: हमेशा से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने समान नागरिक संहिता पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह कानून लागू नहीं होना चाहिए. अगर समान नागरिक संहिता कानून लागू होता है तो इससे हिंदू और मुसलमानों में आपस में मतभेद बढ़ेगा.
वहीं, सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती के उस बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कि जिसमें उन्होंने कहा था कि रामचरित मानस को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ है उसमें कहीं न कहीं अखिलेश यादव ने आतंकवादियों से पैसा लिया हुआ है. सपा सांसद ने इस पर कहा कि अखिलेश यादव कभी ऐसा नहीं करते हैं. वह कभी लड़ाने का काम नहीं करते और न ही उन्होंने इस समय कोई ऐसा बयान दिया है और न ही कोई बयान देंगे.
अब देखना रोचक होगा कि जिस तरह से सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए बीजेपी सरकार जुटी है वह विपक्ष की चुनौतियों और तेवर से कैसे पार पाएगी. सांसद बर्क के बयान से तो यही सामने आ रहा है कि समान नागरिक संहिता को लेकर एक बार फिर हिंदू मुस्लिम मतभेद को हवा दी जा सकती है. यह सरकार के लिए बड़ी चुनौती जैसा है.