संभल : सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (MP Dr. Shafiqur Rahman Barq) ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Governor Arif mohammad khan) के बयान पर पलटवार किया है. सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोग हिंदुस्तानी हैं. अन्न खाने या फिर पानी पीने से कोई हिंदू नहीं हो जाता. मैं इससे सहमत नहीं हूं. सब लाेग अल्लाह के बंदे हैं. सभी हजरत साहब की औलाद हैं. वह सभी के बाप हैं.
बता दें कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने हाल ही में एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि कोई भी व्यक्ति जो भारत में पैदा हुआ है, भारत का अन्न खाता है, भारत की नदियों का पानी पीता है. वह खुद को हिंदू कहने का हकदार है. केरल के राज्यपाल के इस बयान पर संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
सांसद ने कहा कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद के बयान से वह पूरी तरह से नाइत्तेफाकी रखते हैं. आरिफ मोहम्मद उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन उन्होंने इस तरह का बयान कैसे दे दिया. उन्हें भी यकीन नहीं है. एसपी सांसद ने कहा कि इस देश में रहने वाला हर नागरिक हिंदुस्तानी है. हम देश के वफादार हैं, जो भी इस देश में पला है, वह इस देश का है, यह देश उसका है. हम भी यही के हैं. हम पूरी तरह से हिंदुस्तानी हैं.
सांसद बर्क ने कहा कि वह राज्यपाल के बयान से सहमत नहीं हैं. सब हिंदू नही हैं, सब हिंदुस्तानी हैं, जो हिंदू है वह हिंदू है और जो मुसलमान है वह मुसलमान है. सांसद ने अछूतों को लेकर कहा कि अछूतों को हिंदुओं ने ही अछूत बनाया है. आज भी उन्हें अछूत ही समझा जाता है. हमने उन्हें अछूत नहीं बनाया. हम तो सभी को समान समझते हैं. इंसानियत के नाते सभी को समान मानते हैं. इस्लाम कहता है कि सब अल्लाह के बंदे हैं, सभी हजरत साहब की औलाद हैं और वह सभी के बाप हैं. सांसद ने कहा कि पानी पीने से कोई हिंदू कैसे हो जाएगा. सभी लोग मजहबी बुनियाद पर टिके हैं. हिंदू धर्म को मानने वाला हिंदू कहलाता है और इस्लाम को मानने वाला मुस्लिम कहलाता है.
यह भी पढ़ें : सपा सांसद शफीकुर्रहमान बोले- किसी भी धर्म की किताब की तौहीन करना जुर्म करार दिया जाए