संभल: जनपद में बुधवार को बनियाठेर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया.
बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर सर्राफा व्यापारी से कीमती आभूषण एवं नकदी लूट लिए. लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. लाखों रुपए की लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस के आला अफसर, एएसपी एवं सीओ सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल कर रही है. 12 लाख रुपए से अधिक की लूट बताई जा रही है.
सीओ चंदौसी दीपक कुमार बोले अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. उसी के आधार पर पता चल पाएगा कितनी रकम एवं जेवर की लूट हुई है. बनियाठेर थाना इलाके के गुमथल का मामला है.
यह भी पढ़ें: बरेली में व्यापारी से 6 लाख की लूट, पुलिस ने उठाया अहम सवाल