संभल: जिले में कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने अरविंद केजरीवाल के नोट पर गणेश लक्ष्मी की फोटो लगाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि नोटों पर भारत माता और कल्कि भगवान की फोटो भी लगाना चाहिए. वहीं, उन्होंने गुजरात हादसे के लिए सरकार को कसूरवार ठहराते हुए सीएम को जेल भेजने की बात कही.
बता दें कि संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नोट पर गणेश लक्ष्मी की फोटो की आपत्ति पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि शफीकुर्रहमान बर्क में कभी कभी बाबर की आत्मा आ जाती है. इसलिए वह ऐसे बयान देते हैं.
इसे भी पढ़े-कान्हा की नगरी में बृज रज महोत्सव का आगाज, गायक हंसराज रघुवंशी के गीतों पर झूम उठे श्रोता
संभल जिले के ऐंचोड़ा कंबोह में चल रहे कल्किधाम महोत्सव में उन्होंने कहा कि नोट का कोई धर्म नहीं होता है. धन सभी को चाहिए. धन बिना कुछ भी नहीं होता. अरविंद केजरीवाल नोट पर लक्ष्मी गणेश की फोटो के समर्थन में उन्होंने कहा कि नोट पर लक्ष्मी गणेश की फोटो होना चाहिए. इसका वह समर्थन करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नोटों पर लक्ष्मी गणेश के साथ भगवान कल्कि और भारत माता की भी फोटो होना चाहिए.
कल्कि पीठाधीश्वर और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुजरात पुल हादसे पर कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को जेल भेज देना चाहिए. गुजरात हादसा सरकार की नाकामी की वजह से हुआ है. उन्होंने गुजरात हादसे के बाद पीएम के भ्रमण और बयान को भी शर्मनाक बताया. उधर, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कॉमन सिविल कोड का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कॉमन सिविल कोड लाए तो कांग्रेस उसका समर्थन करेगी. वहीं, उन्होंने दावा किया है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का जाना सुनिश्चित है.
यह भी पढ़े- समाज कल्याण अधिकारी जौनपुर और डीडी वाराणसी निलम्बित, मंत्री असीम अरुण ने की कार्रवाई