संभल: शिक्षा मंत्री से सवाल पूछे जाने के बाद पत्रकार पर दर्ज एफआईआर और गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को पत्रकारों ने मंत्री एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. इस दौरान गुलाब देवी मुर्दाबाद एवं हाय-हाय के नारे लगाकर पत्रकारों ने अपना विरोध दर्ज किया. पत्रकारों ने सीएम योगी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है.
बता दें चंदौसी कोतवाली इलाके के बुद्धनगर खंडवा गांव में बीते दिनों पत्रकार संजय राणा द्वारा शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी से विकास कार्यों संबंधी शिकायतों की झड़ी लगाने के बाद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री शुभम राघव की ओर से चंदौसी कोतवाली में मारपीट एवं गाली-गलौच करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने पत्रकार संजय राणा को गिरफ्तार कर एसडीएम की अदालत में पेश किया था. हालांकि बाद में संजय राणा को जमानत मिल गई थी.
वहीं, बुधवार को तमाम पत्रकारों ने बहजोई कलेक्ट्रेट पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ मार्च निकाला. इस दौरान पत्रकारों ने डीएम कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन डीएम की गैरमौजूदगी में एसडीएम को सौंपा.
वहीं, पीड़ित पत्रकार संजय राणा ने कहा कि 'मुझे इंसाफ चाहिए, मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया है. पुलिस ने मेरे साथ जिस तरह से ज्यादती की है, झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. उसको लेकर सरकार से न्याय चाहिए.'
गौरतलब हो कि पत्रकार संजय राणा द्वारा राज्य मंत्री से सवाल करना एवं पुलिस हिरासत में लिए जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव सहित तमाम नेताओं ने ट्विटर पर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी. हालांकि राज्य मंत्री गुलाब देवी ने सफाई दी थी कि उन्होंने पत्रकार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कराई.