ETV Bharat / state

IPS चक्रेश के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से मांग रहे रुपए - frauds creating your fake FB profile

संभल मे साइबर ठगी का मामला सामने आया है. एसपी केपीआर सेल चक्रेश मिश्रा के नाम की फेक आईडी बनाकर ठग लोगों से पैसे मांग रहे हैं. एसपी संभल ने लोगों को बहकावे में न आने की सलाह दी है.

cyber crime in sambhal
साइबर ठग ने मैसेंजर के जरिए मांगे पैसे
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 8:25 PM IST

संभल : जिले में साइबर ठगों ने गुरुवार को एसपी केपीआर सेल चक्रेश मिश्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से मैसेंजर के जरिए पैसों की मांग की. चंदौसी निवासी सभासद और व्यापारी अर्चित अग्रवाल के पास फेसबुक पर पीआर सेल संभल के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. आईडी में एसपी संभल चक्रेश मिश्रा का फोटो लगा था.

cyber crime in sambhal
साइबर ठग ने मैसेंजर के जरिए मांगे पैसे

अर्चित ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. इसके बाद अर्चित के मैसेंजर पर उसी फेसबुक आईडी से मैसेज आना शुरू हो गए. साइबर ठग ने पहले तो अर्चित से उससे हाल-चाल पूछे. इसके बाद मदद के लिए पैसों की मांग की. साइबर ठग ने कहा कि 20 हजार रुपये ऑनलाइन भेज दो. ठग ने पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक नंबर भी मैसेज किया. व्यापारी अर्चित को शक हुआ और उसने तत्काल प्रभाव से पीआर सेल संभल को मामले से अवगत कराया.

cyber crime in sambhal
साइबर ठग ने मैसेंजर के जरिए मांगे पैसे


मामला संज्ञान में आते ही एसपी संभल ने बताया कि साइबर ठगों ने फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है. लोग इनके झांसे में न आए. मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. किसी तरह के बहकावे में आकर पैसे न दे. सावधान रहें.

संभल : जिले में साइबर ठगों ने गुरुवार को एसपी केपीआर सेल चक्रेश मिश्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से मैसेंजर के जरिए पैसों की मांग की. चंदौसी निवासी सभासद और व्यापारी अर्चित अग्रवाल के पास फेसबुक पर पीआर सेल संभल के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. आईडी में एसपी संभल चक्रेश मिश्रा का फोटो लगा था.

cyber crime in sambhal
साइबर ठग ने मैसेंजर के जरिए मांगे पैसे

अर्चित ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. इसके बाद अर्चित के मैसेंजर पर उसी फेसबुक आईडी से मैसेज आना शुरू हो गए. साइबर ठग ने पहले तो अर्चित से उससे हाल-चाल पूछे. इसके बाद मदद के लिए पैसों की मांग की. साइबर ठग ने कहा कि 20 हजार रुपये ऑनलाइन भेज दो. ठग ने पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक नंबर भी मैसेज किया. व्यापारी अर्चित को शक हुआ और उसने तत्काल प्रभाव से पीआर सेल संभल को मामले से अवगत कराया.

cyber crime in sambhal
साइबर ठग ने मैसेंजर के जरिए मांगे पैसे


मामला संज्ञान में आते ही एसपी संभल ने बताया कि साइबर ठगों ने फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है. लोग इनके झांसे में न आए. मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. किसी तरह के बहकावे में आकर पैसे न दे. सावधान रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.