संभल : जिले में साइबर ठगों ने गुरुवार को एसपी केपीआर सेल चक्रेश मिश्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से मैसेंजर के जरिए पैसों की मांग की. चंदौसी निवासी सभासद और व्यापारी अर्चित अग्रवाल के पास फेसबुक पर पीआर सेल संभल के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. आईडी में एसपी संभल चक्रेश मिश्रा का फोटो लगा था.
अर्चित ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. इसके बाद अर्चित के मैसेंजर पर उसी फेसबुक आईडी से मैसेज आना शुरू हो गए. साइबर ठग ने पहले तो अर्चित से उससे हाल-चाल पूछे. इसके बाद मदद के लिए पैसों की मांग की. साइबर ठग ने कहा कि 20 हजार रुपये ऑनलाइन भेज दो. ठग ने पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक नंबर भी मैसेज किया. व्यापारी अर्चित को शक हुआ और उसने तत्काल प्रभाव से पीआर सेल संभल को मामले से अवगत कराया.
मामला संज्ञान में आते ही एसपी संभल ने बताया कि साइबर ठगों ने फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है. लोग इनके झांसे में न आए. मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. किसी तरह के बहकावे में आकर पैसे न दे. सावधान रहें.