संभल : जिले के असमोली इलाके में एक महीने पहले दहेज में बुलेट और 3 लाख रुपए न मिलने पर 4 माह की गर्भवती को तेल छिड़ककर जलाकर मारने की कोशिश की गई थी. घटना के बाद पंचायत में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था. ससुरालियाें ने महिला काे परेशान न करने का वादा किया था. इसके बावजूद ससुरालियों ने महिला का उत्पीड़न जारी रखा. इससे परेशान हाेकर महिला ने सोमवार काे ससुरालियाें के खिलाफ तहरीर दे दी. पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद आराेपियाें पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस आराेपियाें की तलाश कर रही है.
विवाहिता के परिवार के रमेश ने बताया कि मामला असमोली थाना इलाके के ग्राम मढ़न का है. अमरोहा के डिंडोली थाना इलाके के गांव शेखुपुर माफी निवासी मित्रपाल सिंह ने अपनी बेटी सुंदरी का विवाह संभल जिले के असमोली थाना इलाके के गांव मढ़न निवासी रोहित के साथ करीब 1 साल पूर्व की थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता पर जुल्म ढाना शुरू कर दिया. दहेज में बुलेट बाइक एवं ₹300000 की डिमांड की जाने लगी थी. विवाहिता के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी.
विवाहिता सुंदरी ने बताया कि वह 4 माह की गर्भवती है. एक महीने पहले ससुरालियों ने जान से मारने की नीयत से तेल छिड़ककर उसे जलाकर मारने की काेशिश की. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. मामले को लेकर पंचायत बैठा दी गई. पंचायत में फैसला हुआ कि ससुराल पक्ष भविष्य में विवाहिता के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं करेगा. झुलसी हुई विवाहिता का उपचार कराया जाएगा. आराेप है कि इसके बावजूद विवाहिता पर जुल्म कम नहीं हुए.
सोमवार को मायके पक्ष के लोग बेटी की ससुराल पहुंचे. इसके बाद उसे लेकर असमोली थाने आए. पुलिस ने विवाहिता को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजकर वहां उसका मेडिकल कराया. विवाहिता के चाचा रमेश के अनुसार गांव में हुई पंचायत के बाद भी ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में आज असमोली थाने आकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है. जिला संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर चमन प्रकाश ने बताया कि सुंदरी नाम की महिला को असमोली थाना पुलिस मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर आई थी. महिला करीब 60 फीसद झुलसी हुई है. असमोली थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जांच के बाद आराेपियाें पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश काे पकड़ा, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद