ETV Bharat / state

ज्ञानवापी मामले में सपा सांसद डॉ. बर्क बोले- कोर्ट के फैसले का इंतजार, इसके बाद हम लेंगे निर्णय - सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क

अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ज्ञानवापी (Gyanvapi MP Dr Shafiqur Rahman Burke statement) मामले में बयानबाजी से बचते नजर आ रहे हैं.

ज्ञानवापी पर सांसद डॉ. बर्क का बयान सामने आया है.
ज्ञानवापी पर सांसद डॉ. बर्क का बयान सामने आया है.
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 7:55 PM IST

ज्ञानवापी पर सांसद डॉ. बर्क का बयान सामने आया है.

संभल : ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह कोर्ट का मामला है, कोर्ट का आदेश आने के बाद ही हम कोई निर्णय लेंगे. इसके अलावा उन्होंने लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर राहुल गांधी को बधाई भी दी.

अदालत के निर्णय के बाद हम लेंगे फैसला : अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने ज्ञानवापी मामले में अपनी राय रखी. कहा कि यह कोर्ट का मामला है, अभी कोर्ट से कोई मामला तय नहीं हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वहां पर सर्वे चल रहा है. अदालत इस मामले में क्या फैसला सुनाती है, उसी के बाद हम कोई फैसला लेंगे. कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है.

राहुल गांधी को दी बधाई : डॉ. बर्क ने कहा जब तक कोर्ट का अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, तब तक हम कुछ नहीं कहेंगे. हमें कोर्ट के निर्णय का इंतजार है. जब तक कोर्ट अपना निर्णय नहीं सुना देती, इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. राहुल गांधी पर कोर्ट की ओर से सुनाए गए फैसले पर सांसद ने कहा कि कानून में इंसाफ की झलक नजर आ रही है. हमें इस बात की खुशी हो रही है कि राहुल गांधी जो लड़ाई लड़ रहे थे, उस मामले में उनको राहत मिली है. उन्हें अब सांसदी भी मिलेगी. उन्हें इसके लिए बधाई. बता दें कि सांसद डॉ. बर्क ज्ञानवापी के मुद्दे को लेकर पूरी तरह से बचते हुए नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के प्रति भी वे नरम दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Uniform Civil Code पर सपा सांसद बर्क बोले, किसी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले, ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण है ड्रामेबाजी

ज्ञानवापी पर सांसद डॉ. बर्क का बयान सामने आया है.

संभल : ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह कोर्ट का मामला है, कोर्ट का आदेश आने के बाद ही हम कोई निर्णय लेंगे. इसके अलावा उन्होंने लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर राहुल गांधी को बधाई भी दी.

अदालत के निर्णय के बाद हम लेंगे फैसला : अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने ज्ञानवापी मामले में अपनी राय रखी. कहा कि यह कोर्ट का मामला है, अभी कोर्ट से कोई मामला तय नहीं हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वहां पर सर्वे चल रहा है. अदालत इस मामले में क्या फैसला सुनाती है, उसी के बाद हम कोई फैसला लेंगे. कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है.

राहुल गांधी को दी बधाई : डॉ. बर्क ने कहा जब तक कोर्ट का अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, तब तक हम कुछ नहीं कहेंगे. हमें कोर्ट के निर्णय का इंतजार है. जब तक कोर्ट अपना निर्णय नहीं सुना देती, इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. राहुल गांधी पर कोर्ट की ओर से सुनाए गए फैसले पर सांसद ने कहा कि कानून में इंसाफ की झलक नजर आ रही है. हमें इस बात की खुशी हो रही है कि राहुल गांधी जो लड़ाई लड़ रहे थे, उस मामले में उनको राहत मिली है. उन्हें अब सांसदी भी मिलेगी. उन्हें इसके लिए बधाई. बता दें कि सांसद डॉ. बर्क ज्ञानवापी के मुद्दे को लेकर पूरी तरह से बचते हुए नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के प्रति भी वे नरम दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Uniform Civil Code पर सपा सांसद बर्क बोले, किसी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले, ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण है ड्रामेबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.