संभलः जिले में एक दाल की मिल में आग लग गई. मिल में आग लगने हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान मिल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के संभल गेट स्थित निजी दाल के मिल में अचानक आग लग गई. इस दौरान मिल में मिल कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी. इस दौरान आग लगने की सूचना दमकर विभाग को दी गई. दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हालांकि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन मौके पर मौजूद कर्मचारियों के अनुसार, संभवत वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. आग से दाल मिल में हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है.
घटनास्थल पर पहुंचे चीफ फायर ऑफिसर केके ओझा ने बताया कि मैसर्स रामा पल्सेस दाल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाया. मिल के भीतर ऑक्सीजन और एलपीजी गैस सिलेंडर पाए गए हैं. इसकी भी जांच की जा रही है कि ऑक्सीजन और गैस सिलेंडर मिल में क्यों रखे गए थे. मिल में आग किस कारण से लगी और कितना नुकसान हुआ इन बिंदुओं की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही घटना की वजह का पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ेंः दवाइयों की पेटी से 55 लाख की शराब की बोतलें बरामद