ETV Bharat / state

संभल में होमवर्क न करने पर छात्र को पीटने वाले शिक्षक पर FIR, पिटाई से छात्र को सुनाई देना हो गया था बंद - शिक्षक ने छात्र को पीटा

संभल में सोमवार को होमवर्क पूरा न करने से नाराज शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीट दिया था. जिससे छात्र को एक कान से सुनाई देना बंद हो गया. हालात गंभीर होने पर छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
FIR on Sambhal teacher
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 2:58 PM IST

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक विद्यालय में होमवर्क पूरा न करने पर शिक्षक ने कक्षा 7 के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. शिक्षक की पिटाई में छात्र के सुनने की क्षमता चली गई. गौरतलब है कि छात्र के कान से सुनाई देना बंद हो गया, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. पुलिस ने इंटर कॉलेज के शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के दीनानाथ अग्रवाल मेमोरियल इंटर कॉलेज में सोमवार को शिक्षक पर छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा था. कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र देव ने आरोप लगाया था कि उसने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था. शिक्षक ने उसको बेरहमी से पीटा. इससे उसके एक कान से सुनाई देना भी बंद हो गया. छात्र की हालत बिगड़ने पर उसे गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया था. यहां से उसे गंभीर हालत में रेफर किया गया था.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि गुन्नौर के दीनानाथ अग्रवाल मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र की पिटाई का मामला सामने आया था. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेः संभल में होमवर्क न करने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा, कान से सुनाई देना बंद

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक विद्यालय में होमवर्क पूरा न करने पर शिक्षक ने कक्षा 7 के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. शिक्षक की पिटाई में छात्र के सुनने की क्षमता चली गई. गौरतलब है कि छात्र के कान से सुनाई देना बंद हो गया, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. पुलिस ने इंटर कॉलेज के शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के दीनानाथ अग्रवाल मेमोरियल इंटर कॉलेज में सोमवार को शिक्षक पर छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा था. कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र देव ने आरोप लगाया था कि उसने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था. शिक्षक ने उसको बेरहमी से पीटा. इससे उसके एक कान से सुनाई देना भी बंद हो गया. छात्र की हालत बिगड़ने पर उसे गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया था. यहां से उसे गंभीर हालत में रेफर किया गया था.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि गुन्नौर के दीनानाथ अग्रवाल मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र की पिटाई का मामला सामने आया था. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेः संभल में होमवर्क न करने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा, कान से सुनाई देना बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.