संभल: हयातनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को पूर्व प्रधान ने मौजूदा प्रधान के बेटे के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग (Fighting and firing in sambhal) हुई, जिसमें मौजूदा प्रधान का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है.
पूरा मामला संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव हैबतपुर का है, जहां शनिवार को वर्तमान प्रधान तस्लीम के बेटे सादमान पर पूर्व प्रधान यूनुस ने हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट फायरिंग हुई. इस जानलेवा हमले में मौजूदा प्रधान पुत्र सादमान गंभीर रूप से घायल हो गया. सादमान को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला चुनावी रंजिश को लेकर है. इस मामले में हयातनगर थाना प्रभारी कर्मपाल सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रधान पक्ष के बीच विवाद होने की सूचना प्राप्त हुआ है, जिसमें मौजूदा प्रधान पुत्र के साथ मारपीट की गई है. फायरिंग की घटना से उन्होंने इनकार करते हुए कहा है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: युवतियों पर अश्लील कमेंट करने पर जमकर हुई मारपीट, FIR दर्ज