सम्भल: जिले के राजपुरा ब्लॉक के विकास खंड के अधिकारी के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है. ब्लॉक के प्रमुख राजेश्वरी देवी के पति और पुत्र ने बीडीओ के ऑफिस में घुस कर विकास खंड अधिकारी अनुराग भटनागर के साथ अभद्रता और मारपीट की. इसके विरोध में पंचायत कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य का बहिष्कार किया.
बीडीओ ऑफिस में घुस कर अधिकारी से मारपीट
जिले के विकास खंड के अधिकारी अनुराग भटनागर ऑफिस में बैठे अपना काम कर रहे थे. तभी ब्लॉक प्रमुख राजेश्वरी देवी के पति वीरेंद्र सिंह और उनका बेटा अवधेश ऑफिस पहुंच गए. वहीं उन्होंने अधिकारी के साथ गाली गलौच किया और अधिकारी से हाथापाई करने लगे.
वहीं पंचायत कर्मचारियों ने दोनों पक्षों के मध्य बीच बचाव किया. ब्लॉक प्रमुख राजेश्वर देवी के पति और पुत्र की इन हरकतों का विरोध करते हुए पंचायत कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. बीडीओ की तहरीर पर ब्लॉक प्रमुख के पति वीरेंद्र सिंह और उनके पुत्र अवधेश सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.