ETV Bharat / state

बारिश बनी आफत, मकान गिरने से मलबे में दबकर पिता और बेटी की मौत - गांव धनारी पट्टी में गिरा मकान

संभल में हो रही लगातार बारिश से एक मकान ढह गया. जिसमें पिता और छोटी बेटी की मौत हो गई और मां-बड़ी बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 9:38 PM IST

संभल: जिले में मूसलाधार बारिश आफत लेकर आई है. कई घंटे की बारिश में कच्चा मकान धराशाई होकर गिरा है. जिसके मलबे में दबकर पिता-बेटी की दुखद मौत हो गई. जबकि मां और दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल मां-बेटी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

मूसलाधार बारिश में कच्चा मकान गिरने का पूरा मामला धनारी थाना इलाके के गांव धनारी पट्टी लाल सिंह का है. जहां मंगलवार की रात से लगातार हो रही बारिश ने आफत पैदा कर दी. बुधवार को गांव निवासी नरेश का कच्चा मकान भर भराकर गिर गया. जिस समय मकान गिरा था, उस समय परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे. इसीलिए पूरा परिवार मकान के मलबे में दब गया.

मकान के मलबे में नरेश उसकी पत्नी नीतू और दोनों बेटियां मधु एवं वंदना के दबे होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर गांव के लोग मदद के लिए दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक नरेश और उसकी चार साल की बेटी मधु की मौत हो चुकी थी. जबकि नीतू और बड़ी बेटी वंदना गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक तिवारी ने बताया कि भारी बारिश के चलते मकान की छत गिरने से पिता पुत्री की मौत हुई है. वहीं, मां- बेटी घायल हो गई हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को नियम अनुसार मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है. बहरहाल संभल जिले में 12 घंटे से भी अधिक समय तक हुई बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित करके रख दिया है.

यह भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर के पास पुराने मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

यह भी पढ़ें: संभल का चार मंजिला मकान ढहने के मामले में FIR दर्ज, नगर पंचायत की ईओ को बनाया गया आरोपी

संभल: जिले में मूसलाधार बारिश आफत लेकर आई है. कई घंटे की बारिश में कच्चा मकान धराशाई होकर गिरा है. जिसके मलबे में दबकर पिता-बेटी की दुखद मौत हो गई. जबकि मां और दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल मां-बेटी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

मूसलाधार बारिश में कच्चा मकान गिरने का पूरा मामला धनारी थाना इलाके के गांव धनारी पट्टी लाल सिंह का है. जहां मंगलवार की रात से लगातार हो रही बारिश ने आफत पैदा कर दी. बुधवार को गांव निवासी नरेश का कच्चा मकान भर भराकर गिर गया. जिस समय मकान गिरा था, उस समय परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे. इसीलिए पूरा परिवार मकान के मलबे में दब गया.

मकान के मलबे में नरेश उसकी पत्नी नीतू और दोनों बेटियां मधु एवं वंदना के दबे होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर गांव के लोग मदद के लिए दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक नरेश और उसकी चार साल की बेटी मधु की मौत हो चुकी थी. जबकि नीतू और बड़ी बेटी वंदना गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक तिवारी ने बताया कि भारी बारिश के चलते मकान की छत गिरने से पिता पुत्री की मौत हुई है. वहीं, मां- बेटी घायल हो गई हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को नियम अनुसार मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है. बहरहाल संभल जिले में 12 घंटे से भी अधिक समय तक हुई बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित करके रख दिया है.

यह भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर के पास पुराने मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

यह भी पढ़ें: संभल का चार मंजिला मकान ढहने के मामले में FIR दर्ज, नगर पंचायत की ईओ को बनाया गया आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.