संभल: आलू उत्पादक किसानों का समस्याओं को लेकर बुधवार को गुस्सा फूट पड़ा. किसानों ने एडीएम कार्यालय पर दरी बिछाकर आंदोलन शुरू कर दिया. भाकियू अराजनैतिक असली के नेतृत्व में धरना दे रहे किसानों ने अफसरों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि अगर आलू किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो उनका आंदोलन अफसरों के दफ़्तर से सड़क तक पहुंचेगा.
जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि पहले कोल्ड स्टोर में आलू के बोरे का वजन 60 से 65 किलो होता था जबकि किराया 120 रुपए होता था लेकिन अब आलू के बोरे का वजन 50 से 52 किलो कर दिया है जबकि किराया 140 रुपए कर दिया गया है. यही नहीं आलू बीज कोल्ड स्टोरेज में रखने पर 100 रुपए प्रति बोरा किराए में अग्रिम तौर पर जमा कराए जा रहे हैं. कोल्ड स्टोरेज स्वामियों द्वारा किसानों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है.
बुधवार को एडीएम कार्यालय परिसर पर भाकियू अराजनीतिक असली से जुड़े सैकड़ों किसान आलू किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो वहीं भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट से जुड़े किसान एडीएम कार्यालय परिसर के निकट तहसील कार्यालय परिसर पर धरना दे रहे थे. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या दूर नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले-हर समस्या के दो समाधान, भाग लो या भाग लो