संभल : सीबीआई द्वारा कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर छापेमारी के बाद पश्चिम बंगाल में सियासत गरमा गई है. वहीं इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने राजीव कुमार की मां ममता गुप्ता से विशेष बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने बेटे राजीव कुमार को निर्दोष बताया.
बता दें कि कोलकाता में सीबीआई की टीम पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर शारदा चिटफंड घोटाला के मामले में पूछताछ करने गई थी, लेकिन पुलिस ने उल्टा सीबीआई को ही गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद से कोलकाता में सीबीआई, पुलिस और खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आमने-सामने आ गईं. इसी को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने राजीव कुमार की मां ममता गुप्ता से बातचीत की.
कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की मां ममता गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है. मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी राजीव कुमार से बातचीत हो रही है. उन्होंने बोला है कि वह ठीक हैं, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. ममता गुप्ता ने कहा कि उनका बेटा ईमानदार है. वह कोई भी घोटाला नहीं कर सकता. राजीव कुमार को राजनीतिक दबाव में फंसाया जा रहा है. मोदी सरकार उनको जानबूझकर फंसाने के लिए सीबीआई जांच करा रही है.