ETV Bharat / state

श्री चामुंडा देवी मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर आने पर ही मिलेगा प्रवेश, फरमान जारी

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 8:04 PM IST

संभल के श्री चामुंडा देवी मंदिर में अब फटी जींस और छोटे कपड़े पहनकर लोग पूजा पाठ के लिए नहीं जा सकेंगे. मंदिर समिति की ओर से इसके लिए फरमान ( Entry prohibited in temple with Indecent clothes) भी जारी कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

संभल : जिले के सिद्धपीठ श्री चामुंडा देवी मंदिर समिति ने अमर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर आने पर पाबंदी लगा दी है. समिति की ओर से इसके लिए फरमान भी जारी कर दिया गया है. मंदिर के गेट पर पंफलेट भी लगा दिए गए हैं. मंदिर आने वाले लोगों को इसका पालन करने के लिए कहा गया है. ऐसा न करने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

श्रद्धालुओं के लिए नए नियम लागू : सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित सिद्धपीठ श्री चामुंडा देवी मंदिर की गिनती प्रसिद्ध मंदिरों में की जाती है. यहां नवरात्रि पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. प्रतिदिन हजारों लोग मां दुर्गा की आराधना करने मंदिर आते हैं, लेकिन मंदिर प्रशासन की ओर से अब श्रद्धालुओं के लिए नया फरमान जारी किया गया है. इसके तहत मंदिर में पूजा-अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को अब मर्यादित कपड़ों में ही आना होगा. अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने पर मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

छोटे कपड़े पहनकर आने पर पाबंदी : महिलाओं और युवतियों को फटी जींस, मिनी स्कर्ट सहित छोटे कपड़े पहन कर आने पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है. पुरुषों को भी मर्यादित वस्त्र पहन कर ही आने पर ही मंदिर में एंट्री मिलेगी. मंदिर समिति का कहना है कि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए तमाम श्रद्धालु पहुंचते हैं, व्यवस्थित कपड़े नहीं पहन कर आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से पूजा-पाठ में व्यवधान पैदा न हो इसके लिए यह व्यवस्था की गई है. मुख्य द्वार पर भी पंफलेट लगाए गए हैं. मंदिर के कार्यवाहक पुजारी प्रदीप शर्मा का कहना है कि अगर कोई भी श्रद्धालु आदेशों का पालन नहीं करता है तो उसे मंदिर के बाहर से ही पूजा करनी होगी. मंदिर में उसकी एंट्री बिल्कुल भी नहीं हो पाएगी. गौरतलब है कि देशभर के तमाम मंदिरों में अमर्यादित वस्त्र पहन कर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगी हुई है. इसी कड़ी में संभल में भी यह फैसला लिया गया है.

संभल : जिले के सिद्धपीठ श्री चामुंडा देवी मंदिर समिति ने अमर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर आने पर पाबंदी लगा दी है. समिति की ओर से इसके लिए फरमान भी जारी कर दिया गया है. मंदिर के गेट पर पंफलेट भी लगा दिए गए हैं. मंदिर आने वाले लोगों को इसका पालन करने के लिए कहा गया है. ऐसा न करने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

श्रद्धालुओं के लिए नए नियम लागू : सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित सिद्धपीठ श्री चामुंडा देवी मंदिर की गिनती प्रसिद्ध मंदिरों में की जाती है. यहां नवरात्रि पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. प्रतिदिन हजारों लोग मां दुर्गा की आराधना करने मंदिर आते हैं, लेकिन मंदिर प्रशासन की ओर से अब श्रद्धालुओं के लिए नया फरमान जारी किया गया है. इसके तहत मंदिर में पूजा-अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को अब मर्यादित कपड़ों में ही आना होगा. अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने पर मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

छोटे कपड़े पहनकर आने पर पाबंदी : महिलाओं और युवतियों को फटी जींस, मिनी स्कर्ट सहित छोटे कपड़े पहन कर आने पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है. पुरुषों को भी मर्यादित वस्त्र पहन कर ही आने पर ही मंदिर में एंट्री मिलेगी. मंदिर समिति का कहना है कि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए तमाम श्रद्धालु पहुंचते हैं, व्यवस्थित कपड़े नहीं पहन कर आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से पूजा-पाठ में व्यवधान पैदा न हो इसके लिए यह व्यवस्था की गई है. मुख्य द्वार पर भी पंफलेट लगाए गए हैं. मंदिर के कार्यवाहक पुजारी प्रदीप शर्मा का कहना है कि अगर कोई भी श्रद्धालु आदेशों का पालन नहीं करता है तो उसे मंदिर के बाहर से ही पूजा करनी होगी. मंदिर में उसकी एंट्री बिल्कुल भी नहीं हो पाएगी. गौरतलब है कि देशभर के तमाम मंदिरों में अमर्यादित वस्त्र पहन कर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगी हुई है. इसी कड़ी में संभल में भी यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें : कांवड़ियों के लिए भंडारा लगाने जा रहे टेंट को पुलिस ने उखाड़ा, धरने पर बैठे हिंदू संगठन के लोग

आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, मोदी को हराने के लिए विपक्ष प्रियंका गांधी को बनाएं पीएम का चेहरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.