बेंगलुरु: कर्नाटक के चेन्नम्मा सर्कल में मंगलवार आधी रात को तीन युवकों को चाकू मारने की घटना हुई. पुलिस ने बताया कि घटना में दर्शन पाटिल, सतीश पुजारी और प्रवीण गुंडियागोला घायल हो गए. युवक के पेट में चाकू घोंपकर पांच आरोपी फरार हो गए.
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए बेलगावी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने जिला अस्पताल जाकर घटना की जानकारी ली.
सिटी पुलिस कमिश्नर का बयान
मामले पर टिप्पणी करते हुए सिटी पुलिस कमिश्नर इडा मार्टिन मार्बनियांग ने मीडिया से कहा, "यह घटना चेनम्मा सर्किल में हुई. गणेश विसर्जन जुलूस में चाकूबाजी नहीं हुई, यह सिर्फ एक झगड़ा था. पुलिस ने झगड़ा रुकवाया और युवकों को वापस भेज दिया."
दोनों समूहों के बीच पुरानी रंजिश
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि दोनों समूहों के बीच पुरानी दुश्मनी थी. जुलूस के दौरान नाचते समय सभी एक-दूसरे को छू रहे थे. इस पर झगड़ा हो गया और तीन लोगों को मामूली चोटें आईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस आयुक्त ने ईटीवी भारत को बताया कि पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए आरोपियों के नाम कुरी, महेश और विजया है. मामला खड़ेबाजार पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें- एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात अपराधी बालाजी, 8 हत्या समेत 50 से ज्यादा मामले थे दर्ज