ETV Bharat / state

ईंट के भठ्ठे पर मिला तीन दिन से लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - संभल में हत्या

संभल में तीन दिन से लापता युवक का शव का मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
असमोली थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Dec 6, 2022, 10:32 AM IST

संभलः असमोली थाना क्षेत्र सोमवार की रात को ईंट के भठ्ठे पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक तीन से लापता था. वहीं, शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि हत्या करके शव को ईंट भट्टे पर फेंका गया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र

असमोली थाना पुलिस के मुताबिक, मतावली गांव पट्टी उर्फ नया गांव निवासी गजेंद्र सिंह टांडा कोठी गांव में जन सेवा केंद्र चलाता था. बीते 2 दिसंबर को अचानक वह लापता हो गया. परिजनों ने इस मामले में थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. वहीं, सोमवार की देर रात नया गांव के पास स्थित ईंट भठ्ठे के नाले में ग्रामीणों ने एक शव को देखा, तो तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त गजेंद्र सिंह के रूप में की.

इसके बाद सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उनका रोना पीटना शुरु हो गया. परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध दर्ज कराया, जिस पर पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि मृतक गजेंद्र सिंह के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः बेटे की मौत पर परिजनों का हंगामा, बोले- पैसों पर खेलती है बागपत पुलिस

संभलः असमोली थाना क्षेत्र सोमवार की रात को ईंट के भठ्ठे पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक तीन से लापता था. वहीं, शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि हत्या करके शव को ईंट भट्टे पर फेंका गया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र

असमोली थाना पुलिस के मुताबिक, मतावली गांव पट्टी उर्फ नया गांव निवासी गजेंद्र सिंह टांडा कोठी गांव में जन सेवा केंद्र चलाता था. बीते 2 दिसंबर को अचानक वह लापता हो गया. परिजनों ने इस मामले में थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. वहीं, सोमवार की देर रात नया गांव के पास स्थित ईंट भठ्ठे के नाले में ग्रामीणों ने एक शव को देखा, तो तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त गजेंद्र सिंह के रूप में की.

इसके बाद सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उनका रोना पीटना शुरु हो गया. परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध दर्ज कराया, जिस पर पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि मृतक गजेंद्र सिंह के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः बेटे की मौत पर परिजनों का हंगामा, बोले- पैसों पर खेलती है बागपत पुलिस

Last Updated : Dec 6, 2022, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.