संभल: जिले में कब्र में दफन मासूम बच्ची का शव कब्रिस्तान के निकट पेड़ पर रखा मिलने से हड़कंप मच गया. 6 महिने में ऐसी दूसरी वारदात सामने आई है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर रखे बच्ची के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, नवजात की गर्दन पर रस्सी के निशान मिले हैं. पुलिस इस मामले में गंभीरता से गहन पड़ताल में जुटी है. घटना के पीछे तंत्र-मंत्र की आशंका जताई जा रही है.
पूरा मामला असमोली थाना इलाके के ग्राम शाहबाजपुर कला का है. गांव निवासी नसीम की पत्नी को 2 दिन पूर्व बेटी पैदा हुई थी, लेकिन जन्म के कुछ समय बाद नवजात बच्ची ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों ने नवजात बच्ची के शव को गांव के ही कब्रिस्तान में दफना दिया. मृतक बच्ची के पिता नसीम के मुताबिक वह शुक्रवार दोपहर को कब्रिस्तान में दुआ पढ़ने आया था. यहां कब्र खुदी मिली थी. कब्र से नवजात बच्ची का शव गायब था. कब्र से बच्ची का शव गायब होने की खबर गांव वालों को दी. इसके बाद गांव वाले एकत्र होकर कब्रिस्तान पर पहुंचे. ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद गर्दन में रस्सी बंधा शव कब्रिस्तान के पास एक पेड़ पर रखा मिला. इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
सूचना पर असमोली थाना पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने पेड़ पर रखे शव को उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. नसीम के मुताबिक 6 माह के भीतर इस तरह की यह दूसरी वारदात है. घटना के पीछे किसी तंत्र मंत्र की आशंका जताई जा रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि असमोली थाना इलाके के गांव शहबाजपुर कलां में एक बच्ची का शव पेड़ पर रखा होने की जानकारी मिली थी. उन्होंने किसी शरारती तत्व या फिर किसी जानवर द्वारा शव को कब्र से खोदकर पेड़ पर रखने की बात कही है. एसपी ने बताया कि नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, वहीं, इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.