ETV Bharat / state

मोबाइल चार्ज करने के बहाने घर में घुसा युवक, नाबालिग से किया दुष्कर्म - घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म

संभल में घर में घुसकर नाबिलग से दुष्कर्म (Minor Girl Rape in Sambhal) कर आरोपी फरार हो गया. पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

नाबालिग को बनाया हवस का शिकार
नाबालिग को बनाया हवस का शिकार
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 6:35 PM IST

संभल: जिले के रजपुरा थाना इलाके में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. मोबाइल चार्ज करने के बहाने घर में घुसे शख्स ने नाबालिक लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं, पीड़िता को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस के अनुसार रजपुरा थाना इलाके के एक गांव में 26 सितंबर को एक युवक पड़ोस के घर में मोबाइल चार्ज करने के बहाने घुस गया. घटना के वक्त परिवार वाले घर से बाहर थे. घर में अकेली 15 साल की लड़की थी. मोबाइल चार्ज करने के लिए बिजली का बोर्ड पूछने के बहाने आरोपी ने लड़की को कमरे में बुला लिया, फिर उसके साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. इसी बीच पीड़ित लड़की के परिजन घर पहुंचे, जहां लड़की दर्द से कराह रही थी.

पीड़िता ने अपने साथ घटी वारदात को परिजनों को बताई, जिसे सुनकर परिजनों के पैरों के तले जमीन खिसक गई. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. गुन्नौर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है. इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी चित्रेश उर्फ योगेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है. सीओ ने बताया कि पीड़ित लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: Agra Lucknow Express Way: लकड़ी व्यवसायी के मुनीम से 15 लाख की लूट

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में लापता बालिका का शव पड़ोसी के स्टोर रूम में मिला, 3 भाई गिरफ्तार

संभल: जिले के रजपुरा थाना इलाके में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. मोबाइल चार्ज करने के बहाने घर में घुसे शख्स ने नाबालिक लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं, पीड़िता को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस के अनुसार रजपुरा थाना इलाके के एक गांव में 26 सितंबर को एक युवक पड़ोस के घर में मोबाइल चार्ज करने के बहाने घुस गया. घटना के वक्त परिवार वाले घर से बाहर थे. घर में अकेली 15 साल की लड़की थी. मोबाइल चार्ज करने के लिए बिजली का बोर्ड पूछने के बहाने आरोपी ने लड़की को कमरे में बुला लिया, फिर उसके साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. इसी बीच पीड़ित लड़की के परिजन घर पहुंचे, जहां लड़की दर्द से कराह रही थी.

पीड़िता ने अपने साथ घटी वारदात को परिजनों को बताई, जिसे सुनकर परिजनों के पैरों के तले जमीन खिसक गई. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. गुन्नौर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है. इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी चित्रेश उर्फ योगेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है. सीओ ने बताया कि पीड़ित लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: Agra Lucknow Express Way: लकड़ी व्यवसायी के मुनीम से 15 लाख की लूट

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में लापता बालिका का शव पड़ोसी के स्टोर रूम में मिला, 3 भाई गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.