ETV Bharat / state

खनन माफिया ने नायब तहसीलदार के वाहन पर बोला हमला, चालक को पीटा, अफसर जान बचाकर भागे - संभल अवैध खनन

संभल में राजस्व वसूली के लिए पहुंचे नायब तहसीलदार के वाहन पर खनन माफिया ने हमला (Sambhal Tehsildar Vehicle Attack) कर दिया. चालक को भी पीटा. उसे उस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खनन माफिया
खनन माफिया
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 6:04 PM IST

संभल में नायब तहसीलदार के वाहन पर हमला.

संभल : जिले में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार को राजस्व वसूली के लिए निकले नायब तहसीलदार की गाड़ी पर खनन माफिया ने हमला कर दिया. खनन माफिया और उसके गुर्गों ने नायब तहसीलदार के ड्राइवर को बेरहमी से पीटा. वाहन में भी तोड़फोड़ की. नायब तहसीलदार ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद खनन माफिया फरार हो गया. घायल ड्राइवर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच गए. नायब तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजस्व वसूली के लिए जा रहे थे नायब तहसीलदार : एसडीएम संभल सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया कि मामला हयातनगर थाना इलाके के गांव रसूलपुर पेतिया का है. मंगलवार को सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार अनुज कुमार अपनी सरकारी गाड़ी से राजस्व वसूली के लिए गए थे. रास्ते में खनन से भरे ट्रैक्टर को देखकर नायब तहसीलदार ने रोका तो ट्रैक्टर सवार हमलावर हो गया. इसी बीच ट्रैक्टर सवार ने अपने साथियों को बुला लिया. आरोप है कि खनन कारोबारी और उसके साथियों ने मिलकर सरकारी वाहन पर हमला बोल दिया. गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ही नायब तहसीलदार के ड्राइवर दीपक कुमार को भी बेरहमी से पीट दिया.

अफसरों ने ली घटना की जानकारी.
अफसरों ने ली घटना की जानकारी.

बारह के करीब थे हमलावर : 12 के करीब हमलावरों को देखकर नायब तहसीलदार और उनके अर्दली ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि इस दौरान ड्राइवर बेहोशी की हालत में वहीं पड़ा रहा. उधर घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. लोगों ने बेहोशी की हालत में घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी एवं सीओ जितेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. दोनों अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली. एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया कि नायब तहसीलदार अनुज कुमार संग्रह वसूली के लिए गए हुए थे, तभी रास्ते में ट्रैक्टर ने उनकी गाड़ी को रास्ता नहीं दिया. नायब तहसीलदार के ड्राइवर ने काफी कोशिश की लेकिन ट्रैक्टर चालक ने उन्हें रास्ता नहीं दिया. इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने अपने साथियों को बुला लिया और हमला कर दिया. नायब तहसीलदार के ड्राइवर दीपक कुमार ने बताया कि वसूली के लिए जाते समय हमला हुआ.

यह भी पढ़ें : अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 104 ट्रकों को पकड़कर 90 लाख का जुर्माना लगाया

अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश के लिए सरकार को उठाने होंगे और कदम

संभल में नायब तहसीलदार के वाहन पर हमला.

संभल : जिले में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार को राजस्व वसूली के लिए निकले नायब तहसीलदार की गाड़ी पर खनन माफिया ने हमला कर दिया. खनन माफिया और उसके गुर्गों ने नायब तहसीलदार के ड्राइवर को बेरहमी से पीटा. वाहन में भी तोड़फोड़ की. नायब तहसीलदार ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद खनन माफिया फरार हो गया. घायल ड्राइवर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच गए. नायब तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजस्व वसूली के लिए जा रहे थे नायब तहसीलदार : एसडीएम संभल सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया कि मामला हयातनगर थाना इलाके के गांव रसूलपुर पेतिया का है. मंगलवार को सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार अनुज कुमार अपनी सरकारी गाड़ी से राजस्व वसूली के लिए गए थे. रास्ते में खनन से भरे ट्रैक्टर को देखकर नायब तहसीलदार ने रोका तो ट्रैक्टर सवार हमलावर हो गया. इसी बीच ट्रैक्टर सवार ने अपने साथियों को बुला लिया. आरोप है कि खनन कारोबारी और उसके साथियों ने मिलकर सरकारी वाहन पर हमला बोल दिया. गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ही नायब तहसीलदार के ड्राइवर दीपक कुमार को भी बेरहमी से पीट दिया.

अफसरों ने ली घटना की जानकारी.
अफसरों ने ली घटना की जानकारी.

बारह के करीब थे हमलावर : 12 के करीब हमलावरों को देखकर नायब तहसीलदार और उनके अर्दली ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि इस दौरान ड्राइवर बेहोशी की हालत में वहीं पड़ा रहा. उधर घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. लोगों ने बेहोशी की हालत में घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी एवं सीओ जितेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. दोनों अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली. एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया कि नायब तहसीलदार अनुज कुमार संग्रह वसूली के लिए गए हुए थे, तभी रास्ते में ट्रैक्टर ने उनकी गाड़ी को रास्ता नहीं दिया. नायब तहसीलदार के ड्राइवर ने काफी कोशिश की लेकिन ट्रैक्टर चालक ने उन्हें रास्ता नहीं दिया. इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने अपने साथियों को बुला लिया और हमला कर दिया. नायब तहसीलदार के ड्राइवर दीपक कुमार ने बताया कि वसूली के लिए जाते समय हमला हुआ.

यह भी पढ़ें : अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 104 ट्रकों को पकड़कर 90 लाख का जुर्माना लगाया

अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश के लिए सरकार को उठाने होंगे और कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.