ETV Bharat / state

अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 10 बाइक और 2 तमंचा बरामद - संभल में लिफ्टर गैंग

संभल पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक लिफ्टर गैंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों के पास से चोरी की 10 बाइकों को भी बरामद किया गया है.

11
11
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 8:19 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 10:54 PM IST

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया.

संभल: जनपद की असमोली थाना पुलिस ने गुरुवार को बाइक चोर गैंग का खुलासा कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की बाइकें और तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार एक आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है.

1
संभल में अंतर्राज्यीय बाइक लिफ्टर गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार.

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि असमोली थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर चंदबार तिराहे के पास से एक अंतर्राज्यीय बाइक चोर गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर 10 बाइकें समेत 2 तमंचा, कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया है.

एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम फैसल, असद और तंजील बताया है. इन आरोपियों में से असद असमोली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है. इस गैंग के सदस्य दिल्ली तथा उसके आसपास के जिलों से बाइक को चोरी करते थे. कुछ दिनों बाद चोरी की बाइकों का नंबर प्लेट बदल देते थे. इसके बाद इन बाइकों को लोगों को बेच दिया करते थे. बाइक को बेचने के बाद मुनाफे में आए हुए पैसे को आपस में बांट लेते थे. एसपी ने बताया कि इस गैंग के एक आरोपी नवेद को 20 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. जिसकी निशानदेही पर चोरी की 6 बाइकों को बरामद किया था. इसके साथ ही पुलिस ने इस गैंग से अब तक 16 बाइकें बरामद कर ली है.

यह भी पढ़ें- इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में कन्नौज के इनामी बदमाश को दबोचा

यह भी पढ़ें- हापुड़ की घटना को लेकर प्रदेशभर के अधिवक्ता हड़ताल पर, प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया.

संभल: जनपद की असमोली थाना पुलिस ने गुरुवार को बाइक चोर गैंग का खुलासा कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की बाइकें और तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार एक आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है.

1
संभल में अंतर्राज्यीय बाइक लिफ्टर गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार.

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि असमोली थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर चंदबार तिराहे के पास से एक अंतर्राज्यीय बाइक चोर गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर 10 बाइकें समेत 2 तमंचा, कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया है.

एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम फैसल, असद और तंजील बताया है. इन आरोपियों में से असद असमोली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है. इस गैंग के सदस्य दिल्ली तथा उसके आसपास के जिलों से बाइक को चोरी करते थे. कुछ दिनों बाद चोरी की बाइकों का नंबर प्लेट बदल देते थे. इसके बाद इन बाइकों को लोगों को बेच दिया करते थे. बाइक को बेचने के बाद मुनाफे में आए हुए पैसे को आपस में बांट लेते थे. एसपी ने बताया कि इस गैंग के एक आरोपी नवेद को 20 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. जिसकी निशानदेही पर चोरी की 6 बाइकों को बरामद किया था. इसके साथ ही पुलिस ने इस गैंग से अब तक 16 बाइकें बरामद कर ली है.

यह भी पढ़ें- इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में कन्नौज के इनामी बदमाश को दबोचा

यह भी पढ़ें- हापुड़ की घटना को लेकर प्रदेशभर के अधिवक्ता हड़ताल पर, प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

Last Updated : Aug 31, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.