ETV Bharat / state

नाबालिग लड़कियों को दिल्ली से लाकर बेचते थे, दंपति सहित मानव तस्कर गैंग के चार लोग गिरफ्तार - संभल मानव तस्कर गैंग लड़कियों को बेचने का मामला

संभल में मानव तस्कर गैंग (Human Trafficking Gang In Sambhal) के लोगों को पकड़ा गया है. ये लोग दिल्ली से नाबालिग लड़कियों को लाकर बेचते थे. गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार (Criminals Of Human Trafficking Gang Arrested) किया गया है. इसमें एक महिला भी शामिल है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 6:57 PM IST

मानव तस्कर गैंग का खुलासा

संभल: बहजोई थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को मानव तस्कर गैंग का बड़ा खुलासा किया है. यह गैंग दिल्ली से नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाकर मोटे मुनाफे में अधेड़ उम्र के लोगों को बेच दिया करता था. इस पूरे गैंग में एक दंपति भी शामिल है. पुलिस ने इस मामले में महिला सहित गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक नाबालिग लड़की को भी बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बहजोई पुलिस लाइन में बताया कि मानव तस्कर गैंग ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाया और बाद में बेचने के इरादे से झांसे में लेकर संभल ले आया. इसके बाद जिले के केला देवी थाना इलाके के रहने वाले ऋषि पाल से 20000 रुपये में सौदा कर लिया था. पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी तो तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मानव तस्कर गैंग के तीन लोगों सहित एक महिला को भी पकड़ लिया.

एसपी ने बताया कि इस पूरे गैंग के कप्तान और उसकी पत्नी विनीता के अलावा रामौतार व ऋषिपाल को गिरफ्तार किया गया है. कप्तान बदायूं का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि इनके पास से एक मोबाइल और 5000 रुपये नकद बरामद हुए हैं. वहीं, नाबालिग लड़की को बरामद कर सीडब्ल्यूसी के माध्यम से उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोग अंतरराज्यीय गैंग के लोग हैं. यह लोग आसपास के इलाकों से लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाते हैं और अधेड़ उम्र के लोगों से शादी कराते हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी को जेल भी भेजा गया है. मानव तस्कर गैंग के लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: Kushagra Murder Case में बड़ा खुलासा, सट्टे में रुपए हारने के बाद प्रभात ने बनाई थी अपहरण की योजना

यह भी पढ़ें: Negligence in PGI : भाजपा नेता के बेटे का इलाज न करने वाले पीजीआई के दो डाॅक्टर दोषी, कई और कर्मचारी भी नपेंगे

मानव तस्कर गैंग का खुलासा

संभल: बहजोई थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को मानव तस्कर गैंग का बड़ा खुलासा किया है. यह गैंग दिल्ली से नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाकर मोटे मुनाफे में अधेड़ उम्र के लोगों को बेच दिया करता था. इस पूरे गैंग में एक दंपति भी शामिल है. पुलिस ने इस मामले में महिला सहित गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक नाबालिग लड़की को भी बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बहजोई पुलिस लाइन में बताया कि मानव तस्कर गैंग ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाया और बाद में बेचने के इरादे से झांसे में लेकर संभल ले आया. इसके बाद जिले के केला देवी थाना इलाके के रहने वाले ऋषि पाल से 20000 रुपये में सौदा कर लिया था. पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी तो तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मानव तस्कर गैंग के तीन लोगों सहित एक महिला को भी पकड़ लिया.

एसपी ने बताया कि इस पूरे गैंग के कप्तान और उसकी पत्नी विनीता के अलावा रामौतार व ऋषिपाल को गिरफ्तार किया गया है. कप्तान बदायूं का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि इनके पास से एक मोबाइल और 5000 रुपये नकद बरामद हुए हैं. वहीं, नाबालिग लड़की को बरामद कर सीडब्ल्यूसी के माध्यम से उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोग अंतरराज्यीय गैंग के लोग हैं. यह लोग आसपास के इलाकों से लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाते हैं और अधेड़ उम्र के लोगों से शादी कराते हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी को जेल भी भेजा गया है. मानव तस्कर गैंग के लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: Kushagra Murder Case में बड़ा खुलासा, सट्टे में रुपए हारने के बाद प्रभात ने बनाई थी अपहरण की योजना

यह भी पढ़ें: Negligence in PGI : भाजपा नेता के बेटे का इलाज न करने वाले पीजीआई के दो डाॅक्टर दोषी, कई और कर्मचारी भी नपेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.