ETV Bharat / state

संभल में सरकारी अस्पताल की लैब में लगी भीषण आग, मरीज और तीमारदार भागे - संभल का सरकारी अस्पताल

संभल के सरकारी अस्पताल की लैब में भीषण आग लग गई. आग लगने से मरीजों और तीमारदारों में भगदड़ मच गई और वे अस्पताल छोड़कर भाग गए.दमकल ने आग पर काबू पा लिया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 12:07 PM IST

सरकारी अस्पताल की लैब में लगी भीषण आग.

संभलः जिले के बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित टीबी लैब में भीषण आग लग गई. भीषण आग के चलते टीबी लैब के सारे उपकरण एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं. आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार अस्पताल से भागते नजर आए. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट के चलते टीबी लैब में आग लगने का कारण बताया जा रहा है.

टीबी लैब में आग लगने का पूरा मामला संभल जिले के बहजोई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का है. यहां सीएमओ संभल का भी कार्यालय है. रविवार तड़के करीब 3 टीबी लैब में आग लगने की सूचना आग की तरह फैल गई. टीबी लैब से आग की भयंकर लपटे उठने पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.

आग बुझाने के लिए कर्मचारी इधर-उधर दौड़ते नजर आए तो वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके तीमारदारों में अफरा तफरी मच गई. मरीज और उनके तीमारदार अस्पताल से बाहर निकलकर जान बचाकर भाग खड़े हुए. वहीं, भयंकर आग पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रयास नाकाफी साबित हुए. सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. दमकल विभाग की टीम ने कई घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक टीबी लैब में रखे सारे उपकरण और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जल चुके थे.

बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट मधुर आर्य ने बताया कि तड़के करीब 3 बजे यह हादसा हुआ है. अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने इसकी सूचना दी तो आग लगने की जानकारी मिली. उन्होंने बताया की आग के चलते लैब में रखें सारे उपकरण और दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं. मधुर आर्य ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते टीबी लैब में आग लगी है. बहरहाल आग लगने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः संभल में छह माह की मासूम बच्ची को खिलाने के बहाने दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः संभल में किराएदार की 7 साल की बच्ची से रेप, 30 हजार रुपए देकर मामला दबाने की कोशिश

सरकारी अस्पताल की लैब में लगी भीषण आग.

संभलः जिले के बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित टीबी लैब में भीषण आग लग गई. भीषण आग के चलते टीबी लैब के सारे उपकरण एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं. आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार अस्पताल से भागते नजर आए. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट के चलते टीबी लैब में आग लगने का कारण बताया जा रहा है.

टीबी लैब में आग लगने का पूरा मामला संभल जिले के बहजोई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का है. यहां सीएमओ संभल का भी कार्यालय है. रविवार तड़के करीब 3 टीबी लैब में आग लगने की सूचना आग की तरह फैल गई. टीबी लैब से आग की भयंकर लपटे उठने पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.

आग बुझाने के लिए कर्मचारी इधर-उधर दौड़ते नजर आए तो वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके तीमारदारों में अफरा तफरी मच गई. मरीज और उनके तीमारदार अस्पताल से बाहर निकलकर जान बचाकर भाग खड़े हुए. वहीं, भयंकर आग पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रयास नाकाफी साबित हुए. सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. दमकल विभाग की टीम ने कई घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक टीबी लैब में रखे सारे उपकरण और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जल चुके थे.

बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट मधुर आर्य ने बताया कि तड़के करीब 3 बजे यह हादसा हुआ है. अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने इसकी सूचना दी तो आग लगने की जानकारी मिली. उन्होंने बताया की आग के चलते लैब में रखें सारे उपकरण और दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं. मधुर आर्य ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते टीबी लैब में आग लगी है. बहरहाल आग लगने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः संभल में छह माह की मासूम बच्ची को खिलाने के बहाने दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः संभल में किराएदार की 7 साल की बच्ची से रेप, 30 हजार रुपए देकर मामला दबाने की कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.