संभल: जिले के बहजोई थाना इलाके में किशोरों के बीच विवाद में जमकर पथराव और मारपीट हुई है. जिसमें चार लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. वहीं, पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला बहजोई थाना इलाके के मोहल्ला कुरेशियान का है. सोमवार देर रात कुछ किशोरों के विवाद हो गया. जिसमें दोनों पक्षों में जमकर मारपीट के साथ पथराव भी हुआ. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक किशोर छत की ओर पत्थर और ईंट बरसा रहा है. पथराव की घटना से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है. सूचना मिलते ही थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. इसी बीच मौका पाकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
इस मामले में पुलिस ने थाने के दरोगा सत्येंद्र कुमार की तहरीर के आधार पर मोहम्मद अमान, अशफाक, अयान, इश्तियाक, निसार अहमद ,रिहान, अनीस, जहांगीर, हसनैन, अफजल, फुरकान, मुसरान और अयान सहित 13 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक तिवारी ने बताया कि एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. 13 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें मोहम्मद अमान, अशफाक, अयान, इश्तियाक, निसार अहमद, रिहान और अनीस को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य 6 आरोपी भागने में कामयाब रहे. जिन्हे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बहरहाल, मौके पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल लगाया गया है.
यह भी पढे़ं: मस्जिद के आगे पड़ीं ईंटें उठाने पर दो पक्षों में विवाद, जमकर पथराव, कई घायल
यह भी पढे़ं: Watch Video: प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच हुआ विवाद, खूब चले लाठी-डंडे