संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में एक बार फिर पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. यहां दूसरी बार गोलियों की तड़तड़ाहट से हयात नगर थाना का इलाका गूंज गया. पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने 3 पशु तस्करों को दबोच लिया. पशु तस्करों के पास से पुलिस ने 2 तमंचे भी बरामद किये हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. साथ ही सभी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पूरा मामला हयात नगर थाना इलाके के ग्राम हाजीपुर तिराहे के पास का है. यहां बुधवार की देर रात पुलिस वाहनों की चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक बाइक पर 3 संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने द्वारा रोकने के इशारे पर बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने तीन थानों की फोर्स और एसओजी के साथ घेराबंदी कर बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस द्वारा घिरता देख तीनों बदमाशों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज गया. पुलिस ने गोली लगने से 2 बदमाशों को दबोच लिया. जबकि एक बदमाश को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों बदमाशों को इलाज के लिए संभल जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि हयात नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद 2 बदमाशों को दबोच लिया गया. जबकि एक बदमाश को दोड़ाकर गिरफ्तार कर लिया गया. एएसपी ने बताया कि तीनों पशु तस्करों का नाम तनवीर, यासीन और तसब्बुर है. तीनों गोकशी करने जा रहे थे. सभी के पास से 2 तमंचा, कारतूस, पशु वध करने वाले उपकरण बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर को तीनों ने हयात नगर में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद से सभी फरार चल रहे थे. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बाराबंकी और कुशीनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 4 गिरफ्तार