संभल: जनपद के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां ईंट भट्ठे पर काम करने वाले सगे बुआ-भतीजे ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है.
गुनौर कोतवाली इलाके के पूठरी गांव के पास एक ईंट का भट्ठा है. यहां गांव के लोगों के साथ ही अन्य लोग भी मजदूरी का काम करते हैं. इस ईंट भट्ठे पर गांव निवासी राहुल (20) और उसकी 20 वर्षीय बुआ बीना भी मजदूरी करते थे. इसके साथ ही वहीं ईंट से बनाए आवासों में रहते थे. शुक्रवार की दोपहर दोनों का शव ईंट भट्ठे के पास पड़ा हुआ था. दो लोगों के शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दो लोगों के शव मिलने की सूचना पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत भी घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए.
मृतक के परिजन कश्मीरा ने पुलिस को बताया कि दोनों के आत्महत्या की सूचना मिली. सभी भागकर घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के अनुसार, बुआ और भतीजे के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी परिजनों को हुई तो दोनों ने आत्महत्या कर ली. हालांकि दो लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में गम का माहौल बन गया है.
संभल एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि दो लोगों के आत्महत्या की सूचना मिली थी. दोनों सगे बुआ और भतीजे हैं. पहले बुआ ने आत्महत्या की, इसके बाद उसके भतीजे ने भी जान दे दी. दोनों ही शवों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रावाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- जमीन से कब्जा छुड़ाने पहुंची वन विभाग की टीम, किसान ने लगा ली आग; बुरी तरह झुलसा
यह भी पढ़ें- दिनदहाड़े पत्नी की हत्या कर सिर को धड़ से किया था अलग, अब उम्रभर काटेगा जेल