ETV Bharat / state

Watch Video : पुलिस कस्टडी से हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने की कोशिश, जिला अस्पताल में परिजनों का हंगामा

संभल में हिस्ट्रीशीटर को पुलिस की हिरासत से छुड़ाने का प्रयास करते हुए परिजनों ने हंगामा (Sambhal crook hospital ruckus) किया. मौके पर दो थानों की फोर्स पहुंच गई. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

संभल में पुलिस हिरासत से बदमाश को छुड़ाने की कोशिश.
संभल में पुलिस हिरासत से बदमाश को छुड़ाने की कोशिश.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 8:48 PM IST

संभल में पुलिस हिरासत से बदमाश को छुड़ाने की कोशिश.

संभल : हिस्ट्रीशीटर को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया. शुक्रवार को पुलिस बदमाश का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी. इस दौरान परिजनों ने आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस से धक्का-मुक्की की. उनसे नोकझोंक की. एक महिला ने पुलिस की मौजूदगी में खुद के ही कपड़े फाड़ दिए. करीब आधे घंटे तक जिला अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. काफी पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में हिस्ट्रीशीटर का मेडिकल कराया गया. इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया.

बदमाश पर दर्ज हैं कई मुकदमे : जिले की हयातनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के सामान के साथ अकरम पुत्र असलम निवासी कोटला सरायतरीन को गिरफ्तार किया. सीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि अकरम हिस्ट्रीशीटर है. उस पर लूट, चोरी, गोकशी सहित तमाम मामले दर्ज हैं. न्यायालय में पेश करने से पहले पुलिस शुक्रवार दोपहर को उसे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंची. पुलिस हिस्ट्रीशीटर का मेडिकल परीक्षण करा ही रही थी कि उसके परिजन भी पहुंच गए. हिस्ट्रीशीटर की पत्नी और मां ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान उनकी पुलिस से भी तीखी नोंकझोंक हुई करीब आधे घंटे तक जिला अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

कड़ी सुरक्षा में मेडिकल : एक महिला ने पुलिस की मौजूदगी में खुद के कपड़े फाड़ दिए. इससे पुलिस परेशान हो गई. परिवार के लोग आरोपी को छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे. जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई. किसी तरह से महिला पुलिसकर्मियों ने हिस्ट्रीशीटर की मां और पत्नी पर काबू पाया. हंगामे के कारण अस्पताल में अफरातफरी मची रही. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में आरोपी का मेडिकल कराया. इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया.

पत्नी बोली- बेवजह ले गई पुलिस : हिस्ट्रीशीटर की पत्नी स्वालेकीन का कहना है कि पुलिस बेवजह उसके पति को गिरफ्तार करके ले गई. हयातनगर थाना प्रभारी कर्मपाल सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर का मेडिकल के दौरान उसके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. पुलिस के साथ अभद्रता की. इस मामले में उच्च अधिकारियों का आदेश मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : अपमान का बदला लेने के लिए दो लाख देकर कराई थी चाचा-भतीजे की हत्या

संभल में सरकारी डॉक्टर पर अधिवक्ता को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर हंगामा

संभल में पुलिस हिरासत से बदमाश को छुड़ाने की कोशिश.

संभल : हिस्ट्रीशीटर को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया. शुक्रवार को पुलिस बदमाश का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी. इस दौरान परिजनों ने आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस से धक्का-मुक्की की. उनसे नोकझोंक की. एक महिला ने पुलिस की मौजूदगी में खुद के ही कपड़े फाड़ दिए. करीब आधे घंटे तक जिला अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. काफी पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में हिस्ट्रीशीटर का मेडिकल कराया गया. इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया.

बदमाश पर दर्ज हैं कई मुकदमे : जिले की हयातनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के सामान के साथ अकरम पुत्र असलम निवासी कोटला सरायतरीन को गिरफ्तार किया. सीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि अकरम हिस्ट्रीशीटर है. उस पर लूट, चोरी, गोकशी सहित तमाम मामले दर्ज हैं. न्यायालय में पेश करने से पहले पुलिस शुक्रवार दोपहर को उसे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंची. पुलिस हिस्ट्रीशीटर का मेडिकल परीक्षण करा ही रही थी कि उसके परिजन भी पहुंच गए. हिस्ट्रीशीटर की पत्नी और मां ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान उनकी पुलिस से भी तीखी नोंकझोंक हुई करीब आधे घंटे तक जिला अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

कड़ी सुरक्षा में मेडिकल : एक महिला ने पुलिस की मौजूदगी में खुद के कपड़े फाड़ दिए. इससे पुलिस परेशान हो गई. परिवार के लोग आरोपी को छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे. जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई. किसी तरह से महिला पुलिसकर्मियों ने हिस्ट्रीशीटर की मां और पत्नी पर काबू पाया. हंगामे के कारण अस्पताल में अफरातफरी मची रही. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में आरोपी का मेडिकल कराया. इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया.

पत्नी बोली- बेवजह ले गई पुलिस : हिस्ट्रीशीटर की पत्नी स्वालेकीन का कहना है कि पुलिस बेवजह उसके पति को गिरफ्तार करके ले गई. हयातनगर थाना प्रभारी कर्मपाल सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर का मेडिकल के दौरान उसके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. पुलिस के साथ अभद्रता की. इस मामले में उच्च अधिकारियों का आदेश मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : अपमान का बदला लेने के लिए दो लाख देकर कराई थी चाचा-भतीजे की हत्या

संभल में सरकारी डॉक्टर पर अधिवक्ता को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.