संभल: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई. जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार नामांकन कर रहे हैं. ऐसे में नामांकन स्थल से लेकर सड़क तक लंबा जाम लग रहा है. साथ ही इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स की अनदेखी भी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : मुझे कोरोना वैक्सीन लगवाने की कोई जरूरत नहीं : सपा सांसद
29 अप्रैल को है मतदान
आपको बता दें कि संभल में 29 अप्रैल को मतदान होना है और जनपद में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन स्थलों के बाहर उम्मीदवारों की लंबी कतारें होने से पुलिस वालों को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन कराने में पसीने छूट रहे हैं. पुलिस वाले लगातार लंबी कतारों के बीच में खड़े होकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दे रहे हैं.