संभलः जिले के बहुचर्चित कोल्ड स्टोर हादसे के मृतकों के आश्रितों को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने कोल्ड स्टोर मालिक से एक करोड़ तीस लाख रुपये वसूल कर मृतकों के आश्रितों को दिए हैं. संभल जिले का यह पहला मामला है, जहां कोर्ट कचहरी के बिना सरकार ने नियोक्ता से धनराशि वसूलकर पीड़ित के आश्रितों को मुहैया कराई है.
योगी सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने वर्क कंपलसेशन एक्ट के तहत एक करो़ड़ तीस लाख रुपए की धनराशि कोल्ड स्टोर स्वामी से वसूलकर 12 मृत मजदूरों के आश्रितों को दी है. डीएम मनीष बंसल ने बताया कि यह राशि कृषक दुर्घटना बीमा योजना और मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार दिए गए मुआवजे से अलग है. डीएम ने बताया कि कोल्ड स्टोर हादसे में 25 लोग दब गए थे, जिसमें 12 लोगों को सकुशल जीवित निकाल दिया गया था. जबकि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी. अब 12 मृतकों के आश्रितों को चेक दे दिए गए हैं. एक मजदूर बदायूं जनपद का है. कागजी औपचारिकता पूरी होने के बाद उसके आश्रितों को भी चेक दिया जाएगा.
वहीं, घायलों को भी 50-50 हजार का मुआवजा जल्द मिलने का उन्होंने भरोसा दिया है. सभी मृतकों के आश्रितों को मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार और संभल के डीएम मनीष बंसल ने चेक बांटे. योगी सरकार के निर्देश पर डीएम और श्रम विभाग का कंपलसेशन राशि दिलाने में बड़ा योगदान रहा है. यहां सबसे बड़ी हैरानी उस समय हुई जब सीनियर अधिकारी मृतकों के आश्रितों को राहत राशि के चेक बांटते रहे और उधर जूनियर अधिकारी ताली बजाने में व्यस्त दिखाई दिए. फिलहाल मामले में कोल्ड स्टोर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया था.
पढ़ेंः अब छात्र व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पकड़ेंगी बिजली चोर! तैयार किया जा रहा डाटा