संभलः जनपद में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है. बुधवार को धार्मिक स्थल की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने फिर बुलडोजर चलाया. इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने कार्रवाई की. प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
सदर तहसील के एसडीएम विनय मिश्रा (SDM Vinay Mishra) ने बुधवार को नखासा थाना क्षेत्र के रायसत्ती स्थित धार्मिक स्थल की भूमि पर अवैध कब्जे को हटवाया. प्रशासन ने अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में एसडीएम के साथ भारी पुलिस बल और नगरपालिका की टीम भी मौजूद रही.
एसडीएम ने बताया कि बुलडोजर कार्रवाई कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. यह जमीन धार्मिक स्थल की भूमि है. जोकि शासकीय भूमि में दर्ज है. इस पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था. इसे हटवाने के लिए यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि अवैध कब्जा हटवाकर इस भूमि की बाउंड्री कराई जाएगी. इसके साथ ही इसे संरक्षित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल