ETV Bharat / state

संभल: पंजाब नेशनल बैंक से 10 लाख रुपये का कैश गायब - बैंक से रुपये चोरी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पंजाब नेशनल बैंक से 10 लाख रुपये का कैश गायब हो गया. शुक्रवार की शाम को गिनती के समय दस लाख रुपये कैश कम हुआ तो बैंक स्टाफ में हड़कंप मच गया. वहीं बैंक अधिकारियों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई.

बैंक से गायब हुए लाखों के कैश.
बैंक से गायब हुए लाखों के कैश.
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 10:29 AM IST

संभल: जिले के चंदौसी कोतवाली स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 10 लाख रुपये कैश के गायब होने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बैंक कर्मियों के अनुसार एक बच्चा बैंक से 10 लाख कैश लेकर फरार हो गया. वहीं कुछ दिनों से बैंक के सीसीटीवी बंद होने से बैंक स्टाफ की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है.

बैंक से गायब हुए लाखों के कैश.

महत्वपूर्ण बातें-

  • 10 लाख रुपये कैश गायब होने से मचा हड़कंप.
  • कैश काउंटर का सीसीटीवी बंद होने से बैंक कर्मियों पर संदेह की स्थिति.

मामला चंदौसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरानी पैठ का है. शुक्रवार को रोजाना की तरह पुरानी पैठ स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खुली. काउंटर बंद करने पर कैश की गिनती की गई. गिनती में दस लाख रुपये का कैश यानी 500-500 रुपये के दो बड़े बंडल कम मिले. इससे बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

बैंक कर्मचारियों ने दोबारा से कैश की गिनती शुरू की. बैंक की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो फुटेज में एक किशोर काउंटर के पास थैला लिए खड़े दिखाई दिया. थोड़ी देर बाद यही किशोर कैश काउंटर से तेजी से बाहर की ओर जाते दिखाई दिया. संदेह की स्थिति में बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया.

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भी सीसीटीवी फुटेज को देखा. इस दौरान बैंक स्टाफ पुलिस को पूरी जानकारी देने से बचता नजर आया. चंदौसी सीओ ने शाखा प्रबंधक को दोबारा से कैश गिनने की बात कही. देर रात फिर से कैश की गिनती शुरू की गई. इस दौरान पुलिस व अन्य लोगों को बैंक शाखा के बाहर कर दिया गया.

हालांकि इस संबंध में पुलिस को किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है. इस पूरे मामले में बैंक स्टाफ की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. बता दें कि केवल बैंक के मुख्य द्वार का सीसीटीवी चल रहा था. जिस काउंटर से रुपये गायब हुए हैं, उसका सीसीटीवी पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ा है.

संभल: जिले के चंदौसी कोतवाली स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 10 लाख रुपये कैश के गायब होने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बैंक कर्मियों के अनुसार एक बच्चा बैंक से 10 लाख कैश लेकर फरार हो गया. वहीं कुछ दिनों से बैंक के सीसीटीवी बंद होने से बैंक स्टाफ की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है.

बैंक से गायब हुए लाखों के कैश.

महत्वपूर्ण बातें-

  • 10 लाख रुपये कैश गायब होने से मचा हड़कंप.
  • कैश काउंटर का सीसीटीवी बंद होने से बैंक कर्मियों पर संदेह की स्थिति.

मामला चंदौसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरानी पैठ का है. शुक्रवार को रोजाना की तरह पुरानी पैठ स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खुली. काउंटर बंद करने पर कैश की गिनती की गई. गिनती में दस लाख रुपये का कैश यानी 500-500 रुपये के दो बड़े बंडल कम मिले. इससे बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

बैंक कर्मचारियों ने दोबारा से कैश की गिनती शुरू की. बैंक की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो फुटेज में एक किशोर काउंटर के पास थैला लिए खड़े दिखाई दिया. थोड़ी देर बाद यही किशोर कैश काउंटर से तेजी से बाहर की ओर जाते दिखाई दिया. संदेह की स्थिति में बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया.

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भी सीसीटीवी फुटेज को देखा. इस दौरान बैंक स्टाफ पुलिस को पूरी जानकारी देने से बचता नजर आया. चंदौसी सीओ ने शाखा प्रबंधक को दोबारा से कैश गिनने की बात कही. देर रात फिर से कैश की गिनती शुरू की गई. इस दौरान पुलिस व अन्य लोगों को बैंक शाखा के बाहर कर दिया गया.

हालांकि इस संबंध में पुलिस को किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है. इस पूरे मामले में बैंक स्टाफ की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. बता दें कि केवल बैंक के मुख्य द्वार का सीसीटीवी चल रहा था. जिस काउंटर से रुपये गायब हुए हैं, उसका सीसीटीवी पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.