सहारनपुरः जिले में बड़वाला क्षेत्र के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के कारण उसकी हत्या की गई है. मृतक के परिजनों ने प्रेमिका सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, पूरा मामला कोतवाली बेहट इलाके के गांव बड़वाला का है. बड़वाला के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कराई. परिजन मौके पर पहुंचे तो, घटना का खुलासा हुआ. मृतक युवक की पहचान रजत के रूप में हुई. वह फतेहपुर कलां का रहने वाला था.
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक रजत का प्रेम-प्रसंग गांव बड़वाला निवासी युवती के साथ चल रहा था. कुछ माह पहले दोनों घर से फरार भी हो गए थे, हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था.
मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि बड़वाला में युवक का शव मिला है. परिजनों के तहरीर पर के हत्या के संबंध में मामला पंजीकृत कर लिया गया है.
विद्या सागर, एसपी देहात