ETV Bharat / state

गुलदार के हमले में एक युवक घायल, दो बचकर भागे - सहारनपुर में गुलदार का हमला

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में खेत में काम कर रहे तीन भाइयों पर गुलदार ने हमला कर दिया. इसमें एक भाई घायल हो गया, जबकि दो ने भागकर जान बचाई.

सहारनपुर
सहारनपुर
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 7:24 PM IST

सहारनपुरः जिले में रविवार को खेत में काम कर रहे तीन भाइयों पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो भाइयों ने भागकर जान बचाई. जख्मी युवक को बेहट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ेंः सोनभद्र में लैंको पावर प्लांट में ब्वायलर का ढांचा गिरा, 13 मजदूर घायल

ये है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट इलाके के गांव जसमोर का है. शिवालिक वन प्रभाग की शाकुंभरी रेंज में पड़ने वाले गांव जसमोर निवासी मोहम्मद इसरार के बेटे सावेज, इंतजार व शमीम गांव के पास ही स्थित गेहूं के खेत में गए थे. इस दौरान सावेज खेत में खड़े पेड़ से अमरूद तोड़ने के लिए गया था. पेड़ के नीचे बैठे गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया. इससे सावेज गंभीर रूप से घायल हो गया. गुलदार को देख इंतजार व शमीम ने मौके से भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई. शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने इकट्ठा होकर गुलदार को भगाया. परिजनों ने जख्मी युवक को बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़े जाने की मांग की है.

सहारनपुरः जिले में रविवार को खेत में काम कर रहे तीन भाइयों पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो भाइयों ने भागकर जान बचाई. जख्मी युवक को बेहट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ेंः सोनभद्र में लैंको पावर प्लांट में ब्वायलर का ढांचा गिरा, 13 मजदूर घायल

ये है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट इलाके के गांव जसमोर का है. शिवालिक वन प्रभाग की शाकुंभरी रेंज में पड़ने वाले गांव जसमोर निवासी मोहम्मद इसरार के बेटे सावेज, इंतजार व शमीम गांव के पास ही स्थित गेहूं के खेत में गए थे. इस दौरान सावेज खेत में खड़े पेड़ से अमरूद तोड़ने के लिए गया था. पेड़ के नीचे बैठे गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया. इससे सावेज गंभीर रूप से घायल हो गया. गुलदार को देख इंतजार व शमीम ने मौके से भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई. शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने इकट्ठा होकर गुलदार को भगाया. परिजनों ने जख्मी युवक को बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़े जाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.