सहारनपुर: गागालेहड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने टावर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने युवक को समझाया और टावर से नीचे उतारा.
गागालेहड़ी थाना क्षेत्र के सुनैटी खड़खड़ी गांव के रहने वाले लोकेश के मकान का कुछ हिस्सा तालाब के किनारे बना था, जिसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया. लोकेश का कहना है कि उस मकान में वह कई वर्षों से रह रहा है. गांव के प्रधान और लेखपाल पर आरोप लगाते हुए उसने बताया कि प्रधान और लेखपाल ने बिना किसी वजह के उसके मकान का कुछ हिस्सा तोड़ दिया.
इसको लेकर युवक ने अधिकारियों से कई बार बात भी की, लेकिन अधिकारियों द्वारा किसी तरह की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. इससे परेशान होकर वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने युवक को समझाया और आला अधिकारियों से मोबाइल फोन पर उसकी बात कराई. जिसके बाद युवक टावर से नीचे उतरा.
सिटी मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक सदर तहसील का रहना वाला है. युवक का कहना है कि धारा 67 की कार्यवाही के अंतर्गत उसके मकान को गिराया गया है. युवक के मकान का कोना गांव के तालाब में आ रहा था, जिसको वहां से हटाया गया है. इससे परेशान होकर युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया, जिसे समझा-बुझाकर टावर से नीचे उतार लिया गया है. युवक की बात को देखते हुए उसकी पुष्टि करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.